
कबीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया है।
जानकारी के मुताबिक, लोहारा थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी विनोद पटेल व महेंद्र पटेल दोनों दोस्त होली खेलकर बुधवार की शाम एक साथ अपनी बाइक से लोहारा की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में दोनों युवक गाड़ी से नीचे जा गिरे। गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।