2 सितम्बर से सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं, 7वीं, 9वीं 11वीं की कक्षाएं होगी संचालित, 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित करने के दिए निर्देश

जशपुरनगर 01 सितम्बर 2021/  छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों पर जिले में सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में आगामी 2 सितम्बर से कक्षा 6 वीं,7वीं, 9वीं व 11वीं की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत व स्कूल की पालक समिति की अनुषंसा प्राप्त करना आवश्यक होगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के स्कूलों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद व स्कूल की पालक समिति की सहमति आवश्यक होगी।
प्राप्त निर्देश में कहा गया है कि स्कूलों में विद्यार्थियों का 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित होगी। साथ ही एकांतर दिवस में कक्षाएं लगाई जाएंगी। अर्थात् प्रतिदिन केवल आधी संख्या में ही बच्चे कक्षा में शामिल होंगे। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग सहित अन्य कोविड-19 गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। शिक्षण संस्थाओं के कमरो की नियमित साफ-सफाई अनिवार्य करना आवश्यक होगा। साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य लक्षण ग्रस्त बच्चों का स्कूल में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्राप्त निर्देशानुसार ऑनलाइन कक्षाएं भी यथावत संचालित की जाती रहेंगी। किसी भी विद्यार्थी की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। केन्द्र शासन तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव निर्देश  का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button