दुर्घटना से शरीर के कई हिस्से में चोट पहुंचने से मौके पर हो गई मौत
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना घटित हुई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में युवक बाईक से अनियंत्रित होकर गिर गया, तो दूसरी घटना में सामने से आ रही ट्रेक्टर ने ठोकर मार दिया।
पहली घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। छाल के ग्राम चंद्रशेखरपुर निवासी बनवारी लाल बुधवार को अपने ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोटर सायकिल पर सवार होकर बांसमुड़ा गया था। शाम के समय वापस घर आ रहा था कि छाल रोड स्थित महावीर कंपनी के नवापारा टेण्डा के पास पहुंचा ही था कि वह अपनी तेज रफ्तार बाईक से अनियंत्रित होकर गिर गया। इससे उसके शरीर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
शादी समारोह से लौट रहा था तभी अनियंत्रित हो कर गिर गया
ट्रेक्टर चालक ने मारी सामने से टक्कर दूसरी घटना में सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कर्राकोर्ट निवासी श्रीवच्छ साहू 59 साल बढ़ाई का काम करता है। कल सुबह वह रसोद गांव लकड़ी देखने के लिए बाईक पर सवार होकर गया था। वापस घर लौटने के दौरान कर्राकोर्ट गांव से पास सामने से आ रही ट्रेक्टर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार ठोकर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे सरिया स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती कराया। जहां उसकी हालत को देखते हुए तत्काल रायगढ़ मेडिकल काॅलेज अस्पताल रिफर किया गया। जहां बीती रात उपचार के दौरान बढाई की मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जूट गई है।