न्यूज़

2 जनवरी से शुरू होगा इप्टा का पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह “रंग अजय”

भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा रायगढ़ द्वारा इस साल दिनांक 02 जनवरी से 06 जनवरी तक राष्ट्रीय नाट्य समारोह आयोजित किया जायगा। इस नाट्य समारोह में रायपुर, राजनांदगांव एवं रायगढ़ की नाट्य संस्था एवं इप्टा की इकाइयों के नाट्य प्रदर्शन होंगे।

02 जनवरी को सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश के अशोक नगर जैसे छोटे शहर में निरंतर तीस वर्षों से इप्टा के बैनर तले सैकड़ों बच्चों, किशोरों और युवाओं को रंगमंच से जोड़े रखने वाले सीमा राजोरिया व हरिओम राजोरिया को संयुक्त रूप से शरदचंद्र वैरागकर स्मृति रंगकर्मी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। शाम को इप्टा रायगढ़ की प्रस्तुति
प्रेमानंद गज्वी द्वारा लिखित नाटक “व्याकरण” का मंचन होगा।

03 जनवरी को इप्टा रायगढ़ के दो नाटकों अख्तर अली द्वारा लिखित “जितने लब उतने अफ़साने” और दलीप वैरागी द्वारा लिखित “उत्तर कामायनी” का मंचन होगा।

04 जनवरी को छत्तीसगढ़ी लोक संगीत का कार्यक्रम होगा जिसमें प्रसिद्ध लोक गायिका पूनम तिवारी “विराट” एवं उनके साथियों द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति होगी।

05 जनवरी को चित्रोत्पला लोक कला परिषद, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकगाथा “दसमत” का मंचन किया जाएगा।

06 जनवरी को नाट्य समारोह के अंतिम दिन रंग श्रृंखला नाट्य मंच और इम्पल्स एक्टिंग अकादमी, रायपुर द्वारा नाटक – “डार्क हॉर्स” का मंचन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ में यह समारोह जन सहयोग से विगत 28 वर्षों से लगातार यह नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है।रायगढ़ इप्टा के रविंद्र चौबे ने बताया कि कोरोना की भीषण त्रासदी में रंग कर्मी साथी अजय आठले को खो दिया था, जिसकी भरपाई असंभव है। यह आयोजन हमने साथी अजय आठले को समर्पित किया है, आयोजन का शीर्षक “रंग -अजय” होगा।

इप्टा रायगढ़ द्वारा रंगकर्म के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत रंगकर्मी को शरदचंद्र वैरागकर स्मृति रंगकर्मी सम्मान 2010 से दिया जा रहा है। इस वर्ष यह सम्मान मध्य प्रदेश के अशोक नगर जैसे छोटे शहर में निरंतर तीस वर्षों से इप्टा के बैनर तले सैकड़ों बच्चों, किशोरों और युवाओं को रंगमंच से जोड़े रखने वाले सीमा राजोरिया व हरिओम राजोरिया को संयुक्त रूप से प्रदान किया जा रहा है। यह सम्मान इप्टा रायगढ़ के 29वें नाट्य समारोह के पहले दिन 02 जनवरी 2024 को प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button