
एसपी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में गत 02 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा के पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ -कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही जिले में सभी थाना एवं चौकियों प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा पुराने लंबित प्रकरणों के निराकरण तथा गैर कानूनी के प्रभावी रोकथाम हेतु एवम नियम की अधिक से अधिक कार्यवाही तथा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटो की तामिली हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू द्वारा समय-समय पर सभी प्रभारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।
कोतवाली थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि आज दिनांक08/07/21 को चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक मयंक मिश्रा के नेतृत्व में स्थाई वारंट तामिली हेतु विशेष अभियान के दौरान माननीय न्यायालय मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोरबा के न्यायालय के प्र क्र 2613/2016 तथा 2614/2016 धारा 457,280,34 भादवि वारंटी दिलचन आदिले पिता वेदराम आदिले उम्र 23 वर्ष निवासी करुमौहा क्योंकि राजगामार थाना बालको नगर जो पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में जेल जा चुका है। और लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, आर प्रदीप राठौर,आर संजय कवर,आर प्रशांत बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



