20 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ बलिया उत्तर प्रदेश का आरोपी गिरफ्तार

भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क

पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के दिशा निर्देश पर थाना मैनपुर की 2 माह में दूसरी बड़ी कार्यवाही

मैनपुर :- आदिवासी अंचल क्षेत्र में गांजा तस्कर एवं हीरा तस्कर की बोलबाला बढ़ते ही जा रहा है आए दिन गांजा तस्करी करने वाले एवं हीरा तस्करी करने वाले मैनपुर पुलिस के गिरफ्त में आ रहे हैं गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक श्री जे आर ठाकुर के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एसडीओपी पुलिस मैनपुर श्री रुपेश कुमार डांडे के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर शनिवार को पेट्रोलिंग दरमियान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बस स्टेशन मैनपुर में हनुमान मंदिर के पास एक काले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा अपने पास रख कर बस का इंतजार करते खड़ा है उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाफ बस स्टेशन मैनपुर के हनुमान मंदिर के पास बैठे मिलने पर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किए जिसमें अपना नाम कमलेश कुमार गोंड़ पिता शिव मुनि गोंड़ उम्र 22 वर्ष ग्राम गरयां बेलहरी पोस्ट मझौवां थाना हल्दी जिला बलिया मझुवां उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया।
जिनके पास रखे काला रंग के एक बैग में खाकी रंग के टेप से लपेटा हुआ दो पैकेट में करीबन 20 किलोग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ रखा हुआ पाया गया जिसे धारा 91 जाटों के तहत वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस दिया गया कोई भी कागजात नहीं होना बताए जाने पर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर मादक पदार्थ गांजा तस्करी की धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर थाना मैनपुर के अपराध क्रमांक 12/2022 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया जमानत होने से 15 दिवस की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है बाहरी लोग कपड़े की व्यवसाय एवं ताल पत्री अन्य सामान लेकर के दूसरे प्रदेश से छत्तीसगढ़ में आते हैं और दिन को एक नंबर धंधा करने के साथ-साथ दो नंबर धंधा भी करते हैं बाहरी लोगों पर तस्दीक और कड़ी नजर मैनपुर पुलिस रखती है जिसके कारण बड़ी कार्यवाही हो रही है। उक्त कारवाही में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस सहायक उपनिरीक्षक शंकरलाल सिदार व छबीलाल टांडेकर प्रधान आरक्षक संतोष ठाकुर विनोद सिंह नरेटी किशन पटेल संजय सूर्यवंशी हरिशद सांडिल मिथिलेश नागेश रविकांत ठाकुर नरेश निषाद पुरुषोत्तम डहाटे मनोहर यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button