
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 23 मार्च को विधानसभा में बड़ी फैसला लेते हुए समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने की घोषणा की गई। 20 क्विंटल धान खरीदी करने की घोषणा का स्वागत करते हुए रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कनौजे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साबित कर दिया कि वह किसानों के सच्चे हितैषी है जिसने किसानों के हित में क्रांतिकारी निर्णय लिया है। लोकेश कनौजे ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार गांव गरीब और किसानों की सरकार है जिसने मुख्यमंत्री की बागडोर संभालने के बाद से ही किसानों के हित में लगातार नई नई योजनाएं बनाकर उसका बेहतर क्रियान्वयन करा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार जो कहती है वह करती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता संभालने के बाद सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया उसके बाद किसानों से 2500 प्रति क्विंटल में धान खरीदी की शुरुआत कर देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया फिर छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी गोठानी योजना राजीव गांधी न्याय योजना सहित तमाम किसान हितैषी योजनाओं बेहतर ढंग से संचालित हो रहे हैं। लोकेश कनौजे ने आगे कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है जिसने छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष तक रमन सिंह की सरकार ने कभी बोनस देने के नाम पर तो कभी समर्थन मूल्य देने के नाम पर ठगती रही। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद किसानों की आर्थिक स्थिति में जबरदस्त बदलाव आया है और उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत हुई है। उन्होंने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का क्षेत्र के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया।