
20 छात्राओ को सरस्वती साइकिल योजना का मिला लाभ
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय हाई स्कूल करदा के 20 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। साइकिल की चाबी मिलते ही बच्चियो के चेहरे खुशी से खिल उठे। वितरण के दौरान अतिथि के रूप में रामाधार बघेल, धनीराम चौहान भुत पूर्व सरपंच, मुरारी साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति,राजेश कुमार पैकरा पंच, दीपनारायण कुर्रे, कृष्ण कुमार पटेल, डी पी बघेल प्राचार्य, के सी निषाद शिक्षक, बंशीलाल वर्मा, गँगुदास घृतलहरे, संकुल समन्वयक उदय पाल जांगड़े अमर दास चतुर्वेदी, फेंकू राम साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष मुरारी साहू ने कहा कि इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओे को काफी फायदा हुआ है। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती है। पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी है। ये समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है।