20 लीटर महुआ शराब सहित 1 गिरफ्तार
निरज साहू….
सूरजपुर- पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने अवैध कार्यो एवं नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति सुन्दरगंज से छत्तरपुर चौक होते हुए अम्बिकापुर की ओर मोटर सायकल में अवैध शराब बिक्री करने हेतु ले जाने वाला है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित बलागर सारथी उर्फ छोटू पिता पिताम्बर सारथी उम्र 28 वर्ष निवासी कोरेया, थाना जयनगर को पकड़ा, जिसके कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब कीमत 3 हजार रूपये का पाया गया। मामले में महुआ शराब व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी धनंजय पाठक व उनकी टीम सक्रिय रही।