2025 त्रिदिवेसी ओपन प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग कबड्डी प्रतियोगिता का धौराभाठा में भव्य शुभारंभ किया गया…

अशोक सारथी@ धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत् धौराभांठा में 24 मार्च से 27 मार्च 2025 तक त्रिदिवसीय ओपन प्रो कबड्डी प्रिमियर लीग कबड्डी प्रतियोगिता धौराभाठा में रखा गया है। यह आयोजन ग्राम पंचायत धौराभांठा ब्लॉक कबड्डी संग तमनार के तत्वाधान में किया जा रहा है, कार्यक्रम सहयोग प्रायोजक जिंदल फाऊण्डेशन जेपीएल तमनार सीएसआर विभाग द्वारा एवं संचालक शिव सेवा सहयोग समिति धौराभांठा के विशेष सहयोग से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों कबड्डी खिलाड़ीयों ने भाग लिया है। प्रो कबड्डी के तर्ज पर मैच डे नाईट होगा, शाम 4-5बजे से देर नाईट तक खेलाया जायेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत 24 मार्च रात 8बजे श्रीराम भक्त हनुमान जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम को शुरू करने के लिए मुख्यअतिथि, अतिथि एवं गणमान्य नागरिक के सानिध्य में फिता काटकर किया गया। पहला मैच कबड्डी टीम लैलूंगा और जांजगीर मध्य खेला गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिले के कबड्डी के जाने-माने पूर्व प्लेयर एवं निर्णय को बुलाया गया है जिसमें सुमंत पटेल जिला निर्णायक बलम गोंडा रायगढ़ से,उपेंद्र सिदार जिला निर्णायक कटक लिया लैलूंगा, पीतांबर भगत जि. नि. कटकलिया लैलूंगा, पदमन पटेल जि.नि. जांजगीर, रतन सिदार जि. नि. तमनार, विकास सिदार जि. नि. बुढ़िया तमनार से अंशुमान जि.नि. जरेकेला तमनार आकाश सिदार राज्य निर्णायक नागरामुड़ा से सभी निर्णायक बंधुओं को कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धौराभांठा खेल मैदान में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह सिदार लघुवनोपज रायगढ, राजेश रावत उपमहाप्रबंधन सीएसआर जेपीएल तमनार, विशिष्ट- जागेश सिदार जनपद पं. अध्यक्ष तमनार, जतिन साव पूर्व भाजपा मंडल तमनार, ओमप्रकाश बेहरा युवा बिडीसी धौराभांठा, अमल साय राठिया पूर्व ज.प. अध्यक्ष तमनार, यशपाल बेहरा उपसरपंच धौराभांठा, सरपंच हेमसागर सिदार,खिरेश महापात्र, प्रफुल्ल गुप्ता,मानस पटनायक, राजेश गुप्ता भाजपा कार्यकर्ता जांजगीर, मकरध्वज गुप्ता, टिकम बैरागी सीएसआर, निकार निषाद टपरंगा थे।
खेलप्रेमी विनोद गुप्ता एवं सुनील पटेल के द्वारा प्रतियोगिता में मंच संचालन व खेल का आंखों देखा कामेट्री का बहुत रोचक हाल सुनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button