शासकीय कार्यालयों के साथ-साथ न्यायालय भी रहेंगे बंद
रायगढ़ :- * छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय द्वारा केंद्र के समान देय तिथि से लंबित 12% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की अपनी दो सूत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे ।जिससे सभी शासकीय कार्यालय बंद रहने के साथ-साथ प्रदेश के न्यायालय भी बंद रहेंगे । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक श्री शेख कलीमुल्लाह और सचिव श्री अनिल यादव ने बताया कि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 22% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है व छठवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिया जा रहा है राज्य कर्मचारी 12% महंगाई भत्ता में पीछे चल रहे हैं वही छठवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने से कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा लगातार इस मांग को शासन के सम्मुख रखा जाता रहा है लेकिन शासन इस पर संज्ञान नहीं ले रही है। राज्य सरकार द्वारा की जा रही लगातार अनदेखी और हठधर्मिता के खिलाफ कर्मचारी अधिकारियों में गहरी नाराजगी तथा भारी आक्रोश व्याप्त है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को चार स्तरीय आंदोलन का शंखनाद करना पड़ा। 25 से 29 जुलाई को पूरे छत्तीसगढ़ के शासकीय संस्थान कार्यालय बंद रहे। अब आंदोलन के अंतिम व चतुर्थ चरण में पूरे प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे जिससे राज्य के समस्त ब्लॉक,तहसील, जिला स्तरीय शासकीय कार्यालयों में पूर्ण तालाबंदी रहेगी। छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया जा रहा है इसलिए 22 अगस्त से प्रदेश के सभी न्यायालय बंद रहेंगे। अनिश्चितकालीन हड़ताल को कर्मचारी संगठनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस हड़ताल में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ व स्वयत्तशायी कर्मचारी महासंघ नगर निगम के कर्मचारी भी शामिल रहेंगे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन” के बैनर तले काम बंद कलम बंद मौलिक अधिकार आंदोलन को सभी कर्मचारी अधिकारी संगठनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और छत्तीसगढ़ के सभी कर्मचारी अधिकारी अब आर-पार की लड़ाई का मूड बना चुके हैं। शासन द्वारा देय तिथि की राशि हडप कर, घोषित तिथि पर महंगाई भत्ता दिए जाने पर कर्मचारी आक्रोशित हैं और संघर्ष के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन को जवाब देने को तत्पर है। फेडरेशन के जिला संयोजक श्री शेख कलीमुल्लाह ने कहा कि, तृतीय चरण के सफल आंदोलन के पश्चात सरकार द्वारा 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता का प्रस्ताव दिया गया। यह प्रस्ताव देय तिथि से नहीं होने से और गृह भाड़ा भत्ता नहीं बढ़ाए जाने के कारण प्रांतीय निकाय ने कर्मचारियों के हित के रक्षार्थ प्रस्ताव को अस्वीकार किया और अनिश्चितकालीन हड़ताल का शंखनाद किया । यह आंदोलन दिखाता है कि, हम अन्याय अत्याचार व किसी प्रकार के दमनकारी नीतियों व आदेशों से भयभीत होकर अपने लक्ष्य से हटने वाले नहीं हैं । हम ऐसी परिपाटी व ऐसी व्यवस्था का अंत करना चाहते हैं जिसका आधार सत्ता का मद मनमानी व तानाशाही है। अनिश्चितकालीन हड़ताल अवधि में जिला मुख्यालय में रायगढ़ मिनी स्टेडियम में तथा जिले के सभी तहसील मुख्यालय में सुबह 11:00 बजे से प्रतिदिन धरना प्रदर्शन भी होगा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक शेख कलीमुल्लाह, संरक्षक डॉक्टर डीआर प्रधान, मनोज पांडे सचिव अनिल यादव कोषाध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष गोविंद प रधान, सचिव डिकाराम शेष, छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के सचिव ,डॉ अनिल पटेल छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री धर्मेंद्र बैंस, अध्यक्ष रति दास महंत, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष एलबीएस जाटवर, सचिव विनोद षडंगी, संजीव सेठी छत्तीसगढ़ अभियंता संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी सचिव राजेश पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ रायगढ़ के अध्यक्ष अर्जुन जायसवाल सचिव एस पुरसेठ , छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष विष्णु यादव जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता महामंत्री वेद प्रकाश अज गले , छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी के अध्यक्ष सुधीर पंडा सचिव किशन देवांगन, छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सचिव विशेश्वर नायक अध्यक्ष लंबोदर पटेल, डॉ नरेंद्र पर्वत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ रायगढ़, भुनेश्वर पटेल कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ रायगढ़, लक्ष्मीकांत पटेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ रायगढ़,राज कमल पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ रायगढ़, राम कुमार चौहान उपप्रांत अध्यक्ष श्याम सिदार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ रायगढ़, पीसी साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ रायगढ़, जीआर साहू अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ , कमल सिदार अध्यक्ष शरद बेक सचिव वन कर्मचारी संघ रोहित कुमार डनसेना अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संयोजक संघ रायगढ़,आई सी मालाकार छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ रायगढ़,भोजराम पटेल छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ रायगढ़, सीपी डनसेना अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ रायगढ़, श्रीकांत पांडे करारोपण अधिकारी संघ अमित कुमार, सनत कुमार पटेल सहायक विस्तार अधिकारी संघ दाताराम नायक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय अधिकारी संघ इमरान खान अध्यक्ष अनियमित कर्मचारी महासंघ रायगढ़, अनिल बाजपेई अध्यक्ष स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ नगर निगम रायगढ़ लक्ष्मी बघेल अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ, श्रीमती दीपा मैडम महिला बाल विकास अधिकारी पर्यवेक्षक संघ श्रीमती जानकी यादव अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी श्रीमती मीना पटेल अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ, चंद्र राम साहू अध्यक्ष बाबा घासीदास मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ यूनिट एवं फेडरेशन से संबद्ध तमाम शासकीय व अशासकीय कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों तथा शरद थवाईत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ, लोमेश मिरी अध्यक्ष कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने 22 अगस्त की अनिश्चितकालीन हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की हैं। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता आशीष रंगारी द्वारा दी गई*