
23 वर्षिय युवती के साथ युवक ने किया दैहिक शोषण विवाह करने से किया इनकार पीड़िता की रिपोर्ट पर आखिर पहुंचा जेल
आप की आवाज
*23 वर्षिय युवती के साथ युवक ने किया दैहिक शोषण विवाह करने से किया इनकार पीड़िता की रिपोर्ट पर आखिर पहुंचा जेल …
कोसीर । कोसीर मुख्यालय के गांव की मामला 23 वर्षीय युवती मंजरी ( परिवर्तित नाम )के रिपोर्ट पर कोसीर पुलिस ने जांच कर 27 वर्षीय वीरेंद्र सिदार को पीड़िता के रिपोर्ट पर जेल दाखिल किया ।
*मंजरी ने अपने रिपोर्ट में कोसीर पुलिस को आप बीती बताई ।
क्या हुआ था मंजरी के साथ आरोपी वीरेंद्र सिदार पिता कन्हाई लाल उम्र 27 वर्ष गोपालपुर चक्रधरनगर रायगढ से 2020 में मंजरी अपने रिस्तेदार पुसौर थाना के गांव बोन्दा में सादी में दोनों की पहचान हुई थी उसी समय एक -दूसरे के फोन नम्बर लिए आपस में बात -चीत और मैसेज का आदान -प्रदान होता था इस दौरान रायगढ औऱ चन्द्रपुर घूमने गए थे और एक दूसरे में प्यार हो गया ।आरोपी पीड़िता को विवाह करूंगा बोलता था ।वर्ष 2022 में पीड़िता के गांव के बुआ की बेटी की विवाह में दोनों मेहमान आये थे तो पीड़िता से विवाह करूंगा कहकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया वही पीड़िता के उसकी बड़ी बहन के यहाँ रायगढ में भी शारीरिक संबन्ध बनाया ।दैहिक शोषण के बाद विवाह से इनकार कर दिया ।पीड़िता मंजरी के रिपोर्ट पर कोसीर पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रार्थिया का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया । प्रार्थिया एवं साक्षियों का कथन लेख कर आरोपी को तलब कर पूछताछ पर घटना स्वीकार करने पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अपराध क्रमांक 131/2021 धारा 376 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही कर 30 घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया ।