मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जिले के लोगों का किया जा रहा है उपचार

सूरजपुर-आपकी-आवाज़
मोहिबुल हसन (लोलो)
*मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जिले के लोगों का किया जा रहा है उपचार
*मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अब तक कुल 4115 मरीजों को किया गया लाभान्वित
सूरजपुर= मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोबाईल मेडिकल यूनिट की सुविधा प्रारंभ कर दूरस्थ अंचल के जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बेहतर साधन उपलब्ध कराया गया है। मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों का खून जांच, थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड, ब्लड प्रेशर, पल्स, शुगर, सीबीसी, यूरीन, हिमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, सिकलिन, लिवर, किडनी जैसे लगभग 27 प्रकार की लैब टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। अन्य जांच कुशल लैब टेक्नीशियन एवं अत्याधुनिक सुविधा वाली मशीनों से की जाएगी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शिविर सभी वार्डों में रूट के अनुसार संचालित किया जा रहा है। मोबाईल मेडिकल यूनिट में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट में एक मेडिसिन विशेषज्ञ, एक फार्मासिस्ट, एक ए.एन.एम., और एक लैब टेक्नीशियन सहित कुल 5 स्टाफ मौजूद रहते हैं। जिसमें डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. प्रारुल, निर्मल खलखो, अमिता तिर्की, महेन्द्र राजवाड़े, प्रेमचंद्र सोनवानी, सुखेश्वर, रंजीत सिंह एवं विष्णु राम उपस्थित रहते है।
*नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक की स्थिति में 61 कैंप लगाया गया है। जिसमें कुल 4115 मरीजों को लाभान्वित किया गया है। साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button