24 घंटे के भीतर सरिया छड़ चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, अप.क्र. 84/21 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

💥 चैकी कोतबा थाना बागबहार में आरोपी रोहित कुमार यादव के विरूद्ध अप.क्र. 84/21 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।

——————–000——————-
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.07.2021 को प्रार्थी निखिल बजाज पिता नटवर बजाज उम्र 32 वर्ष निवासी कुनकुरी ने चैकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम जामझोर चैकी कोतबा में पटवारी भवन के बगल में शासकीय वनरक्षक आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा था। उक्त निर्माणाधीन आवास में दिनांक 20.07.2021 के शाम को नींव खोद कर नीचे जाली लगाकर 10 काॅलम खड़ा किया गया था, जिसमें 08 जाली तथा 08 काॅलम के छड़ को रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया, रिपोर्ट पर चैकी कोतबा में अपराध क्र. 84/21 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान मुखबीर से पता चला कि ग्राम जामझोर निवासी रोहित कुमार यादव की पिकअप वाहन रात्रि 01 बजे तालाब मंदिर चैक के पास खड़ी थी, इसी आधार पर रोहित कुमार यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त काॅलम छड़ को चोरी करना तथा धमनाटोंगरी जंगल में छिपाकर रखना स्वीकार किया, आरोपी से 362 किलोग्राम छड़ कीमती 19000 रू. को जप्त कर आरोपी को दिनांक 22.07.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में चैकी प्रभारी कोतबा स.उ.नि. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, आर. 496 शरदचंद बेहरा, आर. 529 प्रतीक, आर. 460 गोविन्द यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button