
शहर में बदमाश दो बड़ी वारदात कर चुके हैं, लेकिन दोनों ही वारदात में पुलिस के हाथ खाली है।
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – शहर में सुबह एक सर्राफा व्यवसाई लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक विनोद सोनी से हुए विवाद में उस पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ हमला करने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है और आरोपी गिरफ्त से दूर है कि देर रात चैन स्नैचिंग की वारदात हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टीपी नगर में पुलिस के अस्थाई चौकी के पीछे चंद कदम दूर होंडा कार शोरूम के सामने बंगाली चाल में निवासरत श्रीमती अनीता बाला 50 वर्ष के साथ यह वारदात हुई है। रात करीब 11 बजे अनिता बाला अपने घर के सामने बर्तन धो रही थीं। इसी वक्त एक युवक पैदल वहां पहुंचा और अनिता के गले में मौजूद सोने की चैन को झपट कर अपने हाथ में लिया और पैदल ही टीपी नगर नया बस स्टैंड की ओर भाग निकला। इस घटना से अनीता बाला हतप्रभ रह गई और अपने आप को सामान्य करते हुए घटना की जानकारी परिजनों व आसपास के लोगों को दी। इस संबंध में उनके पुत्र बिरजू ने एएसपी अभिषेक वर्मा को घटना से अवगत कराया। पीड़िता के द्वारा मामले की रिपोर्ट सीएसईबी चौकी में दर्ज कराई गई है।