रायपुरः महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी कालीचरण की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रायपुर कोर्ट ने कालीचरण की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है।
आज कालीचरण को CJM भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट में कोर्ट में पेश किया गया था। जहां सुनवाई के दौरान जज ने अतिरिक्त 14 दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए कालीचरण को जेल भेज दिया है। यानी उसे 25 जनवरी तक जेल में रहना होगा।
दूसरी तरफ बिलासपुर हाईकोर्ट में कालीचरण की जमानत याचिका लगाई गई है। याचिका में पुलिस रिमांड को लेकर सवाल उठाए गए हैं। इसके अलावा जमानत के लिए कई आधार बनाए गए हैं। जिस पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है।