
27वां वर्ष झरना में हनुमान जयंती फणा संक्रांति पर्व का हुआ भव्य शुभारंभ…
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम झरना में 27 वां वर्ष हनुमान जयंती फणा संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया है- कबड्डी प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम की शुरूआत 12 अप्रैल 2024 को शाम पांच बजे से किर्तन के साथ भव्य कलशयात्रा निकाल कर शुभारंभ किया गया। कलशयात्रा उपरांत ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम 7बजे से मुख्य अतिथि, अतिथि व गणमान्य नागरिकों के गरिमामय उपस्थित में पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया गया।