
कवि सम्मेलन में देर रात तक लगाते रहे ठहाके
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*शरद पूर्णिमा के कवि सम्मेलन मे देर रात तक लगे ठहाके*
*बेमेतरा—-शरद पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 20 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से माता भद्रकाली मंदिर के पास नवीन मार्केट बेमेतरा मे किसान नेता योगेश तिवारी द्वारा सद्भावना सम्मान समारोह एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे बेमेतरा जिला के 36 समाज प्रमुखों का तथा लगभग 20 से अधिक पत्रकारो का शाल श्री फल तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे दुर्ग लोक सभा के सांसद विजय बघेल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप मे योग आयोग के अध्यक्ष बेमेतरा ज्ञानेश शर्मा ,विधानसभा के पर्व विधायक .अवधेश चंदेल ,भा.ज. पा. बेमेतरा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के जिला अध्यक्ष बंशी पटेल शिवसेना बेमेतरा के जिला अध्यक्ष राजकुमार तिवारी नगर पालिका बेमेतरा के अध्यक्ष शकुन्तला मगत साहु तथा भा.ज.पा.जिला बेमेतरा के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
आमंत्रित अतिथियों द्वारा ईस प्रकार के अनोखा कार्यक्रम का सराहना किये तथा उक्त सफल आयोजन हेतु आयोजन कर्ता किसान नेता योगेश तिवारी को बधाई दिये।
आमंत्रित अतिथियों द्वारा पद्म श्री डा.सुरेन्द्र दूबे जी का भी सम्मान किया गया तत्पश्चात अन्य सभी कवियों का भी सम्मान हुआ ।
हजारों की संख्या मे खचाखच भरे श्रोताओं ने देर रात तक ठहाके लगाये कवि सम्मेलन की सफलता इस बात पर भी निर्भर करता है कि सुबह 2 बजे तक श्रोता कवि सम्मेलन का आनंद लेते रहे ।
इस सफल कवि सम्मेलन से प्रभावित होकर कार्यक्रम के आयोजक किसान नेता योगेश तिवारी ने प्रति वर्ष शरद पूर्णिमा को ईसी स्थान पर कवि सम्मेलन करवाने की घोषणा तक कर डाले।
कवि सम्मेलन का संचालन अंतर्राष्ट्रीय हास्य व्यंग्य कवि पद्मश्री डा.सुरेन्द्र दुबे ने किया उन्होने श्रोताओं को देर रात तक ठहाके लगवाते रहे श्रोताओं ने खूब आनन्द लिए।
सर्व प्रथम कवर्धा से पहुंचे लाफ्टर किंग कोशल साहु लक्ष्य एवं अनुप श्रीवास्तव ने ऐसा समा बांधा कि लोग मंत्र मुग्ध हो गये।
उसके पश्चात भिलाई से पहुंचे कवियीत्री निशाआनंद तिवारी ने मां सरस्वती की अराधना कर श्रृंगार रस मे लोगों को डूबने पर मजबूर कर दिये।
धमधा से पधारे हास्य व्यंग्य के कवि रामदेव शर्मा ने अपनी हास्य शैली खुब मनोरंजन किया।
बिलाईगढ़ से पहुंचे गीतकार एवं हास्य कवि शशी भूषण स्नेही ने अपने गीत की अमिट छाप छोड़े.
वहीं मुगेली से पहुंचे वीर रस के कवि देवेन्द्र परिहार ने वातावरण को देश भक्ति से सराबोर कर दिया अंत मे कवि सम्मेलन का संयोजन कर रहे बेमेतरा के हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी ने अपनी चिरपरिचित हास्य व्यंग्य शैली से देर रात तक बांधे रखे।
कार्यक्रम के अंत मे अमृत रूपी खीर का वितरण समस्त श्रोताओं को आयोजक मंडल द्वारा किया गया
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे गिरीष बघेल,अजय शर्मा, पीयुष शर्मा, विक्रम पटेल,बबलू शर्मा, देवलाल सिन्हा,जीवन गायकवाड़, मनोज दूबे,भनोज पटेल,सिद्धांत तिवारी, हरीस धृतलहरे,निखिल जैन,सरीश गायकवाड़, शिवम तिवारी, मनोज सिन्हा,हुलास साहु,अजय शुक्ला,रानू वर्मा, प्यारे साहु,अश्वनी मानिकपुरी, देवेन्द्र साहु,मनोज यदु,सत्यम शर्मा, ओमप्रकाश साहु,अभिषेक शर्मा, बोधी साहु,दिलहरन सिन्हा, बसंत पटेल,रानू,अश्वनी मानिकपुरी, मनोज बंजारे आदि उपस्थित रहे।
