धरमजयगढ़ क्षेत्र के जंगलो में जोरो पर चल रहा है जुआ का खेल

पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ क्षेत्र के जंगलों में खुलेआम बेखौफ होकर बावन परियों के साथ जुआ का खेल चल रहा है रायगढ़ अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। वहीं धरमजयगढ़ पुलिस भी अवैध करोबार करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है । लेकिन धरमजयगढ़ पुलिस को चकमा देकर एक युवक द्वारा जंगल में जुआ का खेल खेलवाया जा रहा है।

बता दे कि युवक द्वारा पंडरीमौहा जंगल में जगह बदल बदलकर लगातार जुआ खेलवाया जा रहा है। जुआ खेलवा रहे युवक का हौसला इस कदर बुलंद है, कि हर तरफ अवैध कारोबारियों पर पुलिस द्वारा धरपकड़ कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी इस अवैध धंधा को बंद नहीं कर पा रहे हैं।या यूं कहें कि पुलिस वहाँ तक नहीं पहुँच पाई है
अब तो उन शातिरों द्वारा पंडरीमौहा के आसपास के जंगलों में जगह बदल-बदल कर जुआडिय़ों को बाहर से बुलाकर लाखों का जुआ खेलवाया जा रहा है, यह कैसे माना जाए कि पुलिस को इसकी सूचना न हो यह समझ से परे है

जुआरियों में खाकी का भय दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है। खबर है की हर दिन लाखों रूपये का जुआ का खेल जंगल मे चल रहा है । पुलिस को चकमा देने के लिए हर रोज जंगल में अलग अलग स्थान का परिवर्तन किया जाता है
सूत्रों के हवाले से जानकारी अनुसार हर दिन जुआडिय़ों द्वारा कई लाख रूपये का दांव लगा रहे हैं। इस जुआ फड़ में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं होने से जुआडिय़ों के हौसले बुलंद हो गये हैं। धरमजयगढ़ छोड़ अन्य जगहों से भी बड़े-बड़े जुआड़ी जुआ खेलने धरमजयगढ़ आते हैं।विदित हो के रायगढ़ कोरबा के जुआड़ी पहले छाल क्षेत्र में जुआ खेलते थे,लेकिन छाल थाना प्रभारी द्वारा लगातार धड़पकड़ के कारण छाल क्षेत्र के जंगल में जुआ बंद हो गया है। तब से रायगढ़, कोरबा के लखपति जुआड़ी धरमजयगढ़ में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। और हर दिन लाखों का जुआ धरमजयगढ़ के जुगल में खेल रहे हैं।

धरमजयगढ़ पुलिस को एक बार फिर इन जुआ फड़ में कार्यवाही करने की नितांत जरूरत है। और जुआडियो के साथ-साथ, जुआ खेलवा रहे युवक पर भी कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। ताकि जुआडिय़ों के परिवार सुरक्षित रह सकें। बताया जाता है कि जुआ खेलवा रहे युवक द्वारा खिलवाडिय़ों को ये बोला जाता है कि इनका सेटिंग पुरे अधिकारी-कर्मचारी से है इनके जुआ फड़ में किसी प्रकार का कोई रेड कार्यवाही नहीं होगी। अब देखना होगा कि हकीकत में जुआ सेंटिग से खेलवाया जा रहा है या फिर इस जुआ फड़ में पुलिस द्वारा कार्यवाही किया जाता है। यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button