
3 शादियाें के बाद चौथी महिला के प्यार में पड़ा शख्स, आशिक मिजाजी से तंग तीसरी पत्नी ने कर दी हत्या
रायपुर. पति-पत्नी का संबंध विश्वासों की डोर से बंधा होता है. विश्वास का धागा यदि टूटता है तो परिवार बिखरते हैं या फिर अपराधिक कृत्य करने कोई न कोई विवश होता है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में एक महिला मे अपना ही सुहाग उजाड़ लिया. क्योंकि पति आशिक मिजाज था. तीन शादी के बाद भी चौथे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीसरी पत्नी ने उसे कई बार समझाया और गैर महिला से संबंध नहीं रखने कहा, लेकिन पति ने उसकी बात नहीं मानी तो तीसरी पत्नी ने बेरहमी से अपने पति की हत्या कर दी.
थाना उरला पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि सरोरा बस्ती एकता चौक के पास किशुन साहू के घर में किराये से रहने वाला किराएदार उमेश कुमार ध्रुर्वे संदिग्ध हालत में घर में मृत अवस्था में पड़ा है. पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक के शरीर में चोट का निशान हैं. पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मकान मालिक व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस को पता चला कि मृतक उमेश कुमार धु्र्वे पिता चैन सिंह ध्रुर्वे उम्र 30 साल निवासी बिलाईखार थाना बजाक जिला डण्डौरी (मध्य प्रदेश) अपनी पत्नी इंग्लेश्वरी ध्रुर्वे के साथ किराये के मकान में रहता था. दोनों में किसी बात को विवाद को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था.
पत्नी ने पूछताछ में खोले राज
पुलिस टीम द्वारा मृतक की पत्नी इंग्लेश्वरी ध्रुव से पूछताछ की गई. इंग्लेश्वरी ने बताया कि उसके पति उमेश कुमार का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध था. दोनों मोबाइल फोन में बात करते थे. इंग्लेश्वरी ध्रुर्वे द्वारा अपने पति उमेश कुमार को उस महिला से बात करने से मना किया जाता था, जिससे दोनों में विवाद होता था. बीते 17 अप्रैल की रात को भी मृतक व उसकी पत्नी का इसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान 17-18 की मध्य रात्रि इंग्लेश्वरी ध्रुर्वे आवेश में आकर अपने पति पर पत्थर की सील से हमला कर दिया. इससे उमेश की मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी पत्नी गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक की पत्नी इंग्लेश्वरी ध्रुर्वे के विरूद्ध थाना उरला में अपराध 160/22 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया. इसके बाद महिला आरोपी इंग्लेश्वरी ध्रुर्वे को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक मृतक इससे पहले 2 शादी कर चुका था. तीसरी पत्नी के रुप में उसने इंगेश्वरी से विवाह रचाया था. इस बीच आरोपी इंग्लेश्वरी के अनुसार उसके पति का अन्य के साथ अफेयर चल रहा था. इसी शक पर हत्या की गई.