
शराब और बार पर नेताओं के उच्च विचार
जिला मनेंद्रगढ़ से रईस अहमद की रिपोर्ट
मनेंद्रगढ़।। हमने खबरो के माध्यम से आपको बताया कि एमसीबी जिला के मनेंद्रगढ़ में स्थित होटल ग्रीन पार्क के मुद्दे पर किस तरह से कांग्रेस और बीजेपी दोनो में ही राजनीतिक जंग जारी है। कहीं कोई वर्तमान विधायक को बेशर्म कह रहा है तो कही कोई पूर्व विधायक और नेता प्रतिपक्ष को सोलह सिंगार कर विरोध प्रदर्शन कर रहा है सबके विरोध के अपने अपने तरीके हैं।
इन सबके बीच हमने नेताओं के कुछ रोचक बयान निकाले हैं। कहीं कोई क्लब और बार संचालन को बुरा नहीं मानत रहा है तो कहीं कोई क्लब और बार का निर्माण सामाजिक उद्देश्य के लिए बता रहा है आइए सुनते हैं शराब और बार पर हमारे नेताओं के उच्च विचार।

