डेढ़ करोड़ की लागत से होगा 3 सड़कों का निर्माण
विधायक, मेयर व सभापति ने किया भूमि पूजन
रायगढ़। इंदिरा नगर क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की लागत से तीन सड़कों का निर्माण होगा। विधायक प्रकाश नायक, मेयर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार, पार्षद रूखमणी साहू व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
शनिवार को करीब डेढ़ करोड़ लागत के 3 सड़कों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि इन तीन सड़कों की मांग लोगों को पिछले कई वर्षों से थी, जिसके लिए लगातार निगम प्रशासन और शासन द्वारा प्रयास किया गया। यह प्रयास सफल हुआ। शासन से स्वीकृति एवं राशि मिलते ही निविदा संबंधी कार्यों को पूर्ण कर आज इस सड़क का भूमि पूजन किया गया। इसमें जेबा फार्महाउस से रामपुर रोड तक, कछवाहा फॉर्म हाउस से वाटर वार्ड तक एवं जोगीडीपा से कछवाहा फार्महाउस तक बीटी सड़क का निर्माण होगा। नायक ने कहा कि इन सड़कों के बनने से मोहल्ले वासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और इससे ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
उन्होंने जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही। मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि शहर विकास के लिए शहर सरकार लगातार प्रयासरत है । सभी वार्डों में निर्माण कार्य चल रहे हैं। जल्द ही अन्य कार्यों के लिए रूपरेखा बनाई गई है। इसी कड़ी में 3 सड़कों के निर्माण कार्य शुभारंभ के लिए आज भूमि पूजन किया गया। इस सड़क निर्माण के लिए निगम प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसके लिए शासन स्तर पर भी बातचीत की गई। शासन स्तर से बजट मिलते ही निर्माण कार्य संबंधी कार्य निविदा पूर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से आसपास और यहां रहने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में निसार अली, उर्मिला लकड़ा, रेखा वैष्णव, शिव लोचन यादव, दुर्गा थर्वाइट, गजा साहू, पिंकी विमल यादव, लक्ष्मी मिरी, श्याम लाल साहू, लक्ष्मी साहू, प्रभात साहू, राकेश पांडे एवं वार्ड के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।