30 July 2022 : आज शनिवार के दिन क्या कहते आपके सितारे….पढ़िए दैनिक राशिफल

दैनिक राशिफल 30 जुलाई 2022

  • मेष – नौकरी और व्यापार में बदलाव न करें, धन किसी को उधार न दें, मिश्री या मिठाई का दान करें.
    शुभ रंग – मरून
  • वृषभ – लम्बी यात्रा का योग है. पुराने मित्र से मुलाकात होगी. दिन की दौड़-भाग बढ़ेगी.
    शुभ रंग – गुलाबी
  • मिथुन – बड़े भाई का सहयोग मिलेगा. परिवार में झगड़ा ना करें. यात्रा टाल दें तो बेहतर है.
    शुभ रंग – नीला
  • कर्क – नए व्यापार में निवेश न करें. वाहन चलाने में लापरवाही न करें. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
    शुभ रंग – केसरिया
  • सिंह – शाम को घर समय पर पहुंचें. उधार दिया धन मिलेगा. संतान प्राप्ति का योग.
    शुभ रंग – नारंगी
  • कन्या – रोजगार में सफलता मिलेगी. आकस्मिक धन प्राप्ति का योग. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा.
    शुभ रंग – लाल
  • तुला – नई सम्पत्ति का लाभ होगा. संतान पक्ष से खुशी मिलेगी. मित्र को मनाने का प्रयास करें.
    शुभ रंग – ग्रे
  • वृश्चिक – लम्बी यात्रा का योग है. प्रेम में सफलता का योग. गुस्से पर काबू रखें.
    शुभ रंग – सफेद
  • धनु – मन में खुशी की लहर दौड़ेगी. संतान प्राप्ति का योग है. धन खर्च बढ़ेगा.
    शुभ रंग – लाल
  • मकर – जरूरी काम समय पर करें. पिता की सलाह जरूर लें. रिश्तों में लापरवाही न करें.
    शुभ रंग – गुलाबी
  • कुंभ – पुरानी इच्छा पूरी होगी. अपना भेद किसी को ना दे. व्यापार में परिवर्तन का योग है.
    शुभ रंग – कत्थई
  • मीन – मानसिक तनाव बना रहेगा. बड़ों की सलाह जरूर लें. संबंधों में दरार आएगी.
    शुभ रंग – मरून

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button