CG: ग्रामीण महिलाओं ने किया कमाल, पेवर ब्लॉक से कमाए डेढ़ महीने में 1 लाख रुपये

Koriya News: छत्तीसगढ़ के कोरिया में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने कमाल कर दिया है. मात्र डेढ़ माह में समूह की 12 महिलाओं ने मिलकर 28 हजार पेवर ब्लॉक बनाकर 22 हजार बेच डाले. पेवर ब्लॉक की बिक्री से 3.52 लाख की आमदनी हुई और 1 लाख रुपये का मुनाफा हुआ. इस काम से महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिल रही है. पड़ोसी राज्यों में भी कोरिया के बने पेवर ब्लॉक की डिमांड हो रही है. डिमांड में तेजी से समूह की महिलाओं का मनोबल बढ़ा है.

पेवर ब्लॉक से आर्थिक मजबूती की तरफ महिलाएं

दरअसल, जनकपुर विकासखण्ड की महिला समूह गौठान आजीविका के रूप में पेवर ब्लॉक का निर्माण कर रहा है. घरेलू कामों में व्यस्त रहने वाली महिलाएं आज सफलता की नई इबारत लिख रहीं है. मात्र डेढ़ माह में समूह की 12 महिलाओं ने मिलकर 28 हजार पेवर ब्लॉक का निर्माण किया और 16 रुपये प्रति ब्लॉक की दर से 22 हजार पेवर ब्लॉक को बेच डाला. बेचे गए पेवर ब्लॉक की कीमत 3 लाख 52 हजार रुपए है और समूह को 1 लाख का मुनाफा हुआ. पेवर ब्लॉक बनाने वाले सुविधा स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष नीलिमा चतुर्वेदी बताती हैं कि 12 महिलाओं के जरिए जनकपुर गौठान में पेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

महिला समूह को बिहान से मिली बनाने की प्रेरणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button