
35 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ उरगा पुलिस ने किया जांजगीर चांपा जिले के 2 आरोपियों को गिरफ्तार…
दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी, मोटरसाइकिल को भी किया गया जप्त
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – उरगा पुलिस ने आज 35 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के निर्देशन में उरगा थाना प्रभारी लखन लाल पटेल ने टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिला की ग्राम ढिटोरी से 2 व्यक्ति काफी मात्रा में अवैध रूप से ब्रिकी करने हेतु कच्ची महुआ शराब रखकर बेचने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी उरगा लखन लाल पटेल की टीम ने मौके पर ही गवाह के साथ घेराबंदी कर आरोपी (1) मुकेश साहू पिता सुशील साहू उम्र 35 वर्ष ढिटोरी उमरेली बेरियर चौक चांपा जिला जांजगीर चांपा (2) पारस प्रधान उम्र 28 वर्ष बेरियर चौक जिला जांजगीर चांपा को 35 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब और 1 नग मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा है। मामले में दोनो आरोपियों के विरूद्ध मौके पर ही 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में सउनि अनिल खंडे,आर. 615 प्रकाश चंद्रा,528 विकास कोसले, 704 कमल कुमार कवर,473 ए हितेश राव, सैनिक शांतनु राजवाड़े की अहम भूमिका रही।
उरगा पुलिस की शराब संबंधी कार्रवाई लगातार जारी है।