Ajab Gajab News: ब्रिटेन का एक कपल इन दिनों दुनियाभर में खबरों की सुर्खियां बन रहा है. दरअसल, इस कपल के बीच के उम्र में 45 साल का अंतर है. दूल्हे की उम्र 36 साल है, जबकि दुल्हन की उम्र 82 साल है. ब्रिटेन का यह कपल शादी कर चुका है. शादी के बाद पहली बार यह कपल एक साथ टीवी स्टूडियो में इंटरव्यू देने पहुंचा था. यहां इन्होंने अपने सेक्स लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
इजिप्ट के रहने वाले 36 साल के मोहम्मद ने 82 साल की आइरिस से शादी की है. जब यह कपल एक साथ टीवी स्टूडियो में पहुंचा तो इन दोनों ने अपने एज गैप, रीयूनियन तथा सेक्स लाइफ को लेकर कई मजेदार खुलासे किए. अपनी सेक्स लाइफ के बारे में आइरिस बताती हैं कि वह मोहम्मद के साथ काफी खुश रहती हैं. पहली बार मोहम्मद के साथ सोफे पर बैठी 82 साल की आइरिस बहुत ही रोमांचित नजर आ रही थीं. बता दें कि पहले भी ये दोनों टीवी शो में आ चुके हैं, लेकिन पहले वीजा से जुड़ी समस्याओं के चलते अकेले ही आते थे. पिछले महीने ही मोहम्मद अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए इजिप्ट से आए हैं.
आइरिस ने बताया कि प्यार एक ऐसी चीज है जो सब को जीत लेता है. आइरि के अनुसार, मोहम्मद बहुत ही साफ-सुथरा इंसान है. वह कभी भी घर पर गंदगी नहीं फैलाते और उन्हें चाय बनाकर पिलाते हैं. दोनों अब एक साथ अपना पहला क्रिसमस मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. मोहम्मद कहते हैं कि वह हमेशा के लिए आइरिस के साथ रहने के बारे में सोच रहे हैं.


























Leave a Reply