37 पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा कल से, 7 हजार छात्र खुद लेकर पहुंचेंगे फोन-लैपटॉप

रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विवि अध्ययनशाला में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कल से ली जाएगी। 14 से 17 सितंबर तक ये प्रवेश परीक्षाएं चलेंगी। कुल सात पालियों में रविवि प्रवेश परीक्षा लेगा। यूटीडी में स्नातक और स्तानकोत्तर स्तर पर 38 पाठ्यक्रमों का संचालन होता है। इनमें से सेंटर फॉर बेसिक साइंस में संचालित इंटीग्रेटेए एमएससी के लिए प्रवेश परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी है। शेष 37 पाठ्यक्रमों के लिए कल से परीक्षाएं होंगी। प्रवेशपत्र रविवि की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा निर्देश सहित अन्य गाइडलाइन भी रविवि ने अपनी वेबसाइट में अपलोड कर दिए हैं। ये परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में ही होंगी। छात्रों को घर से ही अपने फोन और लैपटाॅप लाने होंगे, जिसमें कम से कम तीन घंटे का बैटरी बैकअप हो। छात्रों से कहा गया है कि इंटरनेट कनेक्शन और बैटरी की जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी। इसके बाद भी रविवि द्वारा चार्जिंग पोर्टल और इंटरनेट की व्यवस्था की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में सभी विषय मिलाकर लगभग 7 हजार छात्र शामिल होंगे। अंतिम सूची जारी : विश्वविद्यालय के इतर महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अंतिम सूची जारी कर दी गई है। शनिवार को यह सूची जारी हुई। सभी महाविद्यालयों ने अपने वेबसाइट में ये सूची अपलोड कर दी है। सप्ताहंत होने के कारण कॉलेजों में प्रवेश शनिवार को शुरू नहीं किया जा सका। अधिकतर जगह आज से प्रवेश प्रारंभ होगा। 17 तक छात्रों को एडमिशन लेना होगा। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए ओपन काउंसिलिंग शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button