देश विदेश की
4 राज्यों में जीत के बाद PM मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद, गुजरात दौरे पर मां के साथ खाया खाना
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने कई जगहों का भ्रमण किया है. अपने इस दौरे के बीच प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस मुलाकात के बाद अपनी मां के साथ खाना भी खाया.
2 साल बाद मुलाकात
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 2 साल बाद अपनी मां से मिल हैं.
एक दिन पहले दिल्ली में संबोधन
गौरतलब है कि 10 मार्च को ही 5 चुनावी राज्यों के नतीजे आए हैं और भाजपा को 4 राज्यों में जीत मिली है. इस जीत के बाद पीएम मोदी शाम को 7 बजे दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर रहे थे. ऐसे में उनके समर्थक उनकी तारीफ कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री की मेहनत ही उनकी सफलता की कुंजी है.