न्यूज़

4 किलो गांजा,मोटर सायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार

आप की आवाज
*ओड़िशा के सोहेला से मोटर सायकल पर गांजा लेकर एमपी जा रहा गांजा तस्कर डोंगरीपाली में गिरफ्तार*….
*आरोपी से 4 किलो गांजा और मोटर सायकल जप्त, डोंगरीपाली पुलिस की एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई*….
*रायगढ़* । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर छ.ग.-ओड़िशा सीमा पर डोंगरीपाली पुलिस की सक्रियता से आज दिनांक 28.07.2022 को एक और गांजा तस्कर 4 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है । आरोपी गांजा तस्कर सागर मध्य प्रदेश का रहने वाला है जो अवैध बिक्री के लिये गांजा सागर (MP) ले जा रहा था जिसे थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक ए.के. बेक की टीम द्वारा मेन रोड में घेराबंदी कर पकड़ा गया है ।
**          जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 28.07.2022 के सुबह थाना प्रभारी डोंगरीपाली को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि एक काला रंग के phoenix 125 TVS मोटर सायकल में एक व्यक्ति गांजा लेकर सोहेला उड़ीसा से बरमकेला की ओर जाने वाला है । थाना प्रभारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर अपने स्टाफ के साथ मेन रोड बिरनीपाली बेरियर के आगे पहुंचकर घेराबंदी किया कुछ देर बाद मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति एक काला रंग का phoenix 125 TVS मोटर सायकल वाहन क्रमांक एमपी 15 एमएन 4577 में सवार होकर बिरनीपाली बेरियर के आगे आते दिखा जिसे मेन रोड में घेराबंदी कर रोका गया, मोटर सायकल में सवार व्यक्ति का नाम *मुकुन्दी लाल विश्वकर्मा पिता शंकर विश्वकर्मा उम्र 46 वर्ष साकिन केरवाना थाना बहेरिया जिला सागर (मप्र)* का रहने वाला बताया, जिसके मोटर सायकल के हैंडल पर टंगे कपड़े के थैला के अंदर 04 पैकेट गांजा रखा हुआ मिला, जिसकी विधिवत जप्ती कर आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली में धारा 20(B) NDPS ACT की कार्रवाई  किया गया है । रेड कार्रवाई में आरोपी से तस्करी किया जा रहा गांजा 4 Kg कीमती 40,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक काला रंग का phoenix 125 TVS मोटर सायकल वाहन क्रमांक एमपी 15 एमएन 4577 कीमती करीबन 30.000/- जुमला 70,000 रूपये का मशरूका जप्त कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है । गांजा रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक ए.के. बेक, एएसआई रामकुमार मानिकपुरी, आरक्षक किरण यादव और सूर्यकांत सिंह शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button