
फागुलाल रात्रे लवन
आप की आवाज
4 साल से बलात्कार का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, घर में दबिश देकर पकड़ा ,
बलौदाबाजार===नगर पंचायत लवन वार्ड क्र. 1 का युवक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर तीन माह तक शारीरिक संबंध बनाने वाले फरार आरोपी को मुखबीर की सूचना पर 29 जनवरी को युवक के घर में दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ 2018 में धारा 363, 366, 376 भादवि 4 पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज था।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत लवन वार्ड क्र.01 का निवासी दुर्गेश साहू पिता स्वर्गीय ईतवारी साहू उम्र 28 वर्ष के द्वारा लवन के ही नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर जयपुर राजस्थान ले जाकर करीब तीन माह तक शारीरिक संबंध स्थापित किया गया। पीडि़त नाबालिग युवती आरोपी के कब्जे से निकलकर 8 अगस्त 2018 को वापस लवन पहुंची। घर वापस आने पर 15 अगस्त 2018 को गुम इंसान का बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। जिसके बाद पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। घटना के बाद से आरोपी दुर्गेश साहू का पतासाजी किया जा रहा था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बाहर-बाहर रहकर घूम रहा था। मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी के घर में 29 जनवरी को दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 भादवि 4 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।