छत्तीसगढ़शिक्षासामाजिक

40 दिवसीय 5 जपजी साहब जी के अखंड पाठ 17 अप्रैल से आरंभ होगा

बिलासपुर –::::::—-डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब जी दरबार धन गुरु नानक दरबार में
जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार साहब मैं आयोजित किया गया है
धन धन श्री गुरु नानक देव महाराज जी की कृपा से इच्छा पूरक 40 दिन अखंड 5 जपजी पाठ साहिब 17 अप्रैल से आरंभ होगा 29 मई को पूर्ण होगा संत बाबा मेहरबान सिंह साहिब जी के 73 वे अवतरण दिवस के अवसर पर आरंभ हो रहा है 24 घंटे 40 दिन तक हिंदी में जपजी साहब जी का अखंड पाठ साहब पढ़ा जाएगा साध संगत के द्वारा जिसमें 40 दिन तक गुरु का अटूट लंगर भी वरताया जाएगा सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रतिदिन श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ और 6:00 से 7:00 तक नाम से सिमरन 40 दिनों तक किया जाएगा दरबार साहिब में जिसमें महान कीर्तन दरबार का तीन दिवसीय
भी आयोजन किया जाएगा 17 ,,,18,,19 अप्रैल 2023 को नवसारी गुजरात से भाई साहब सनी मूलचंदानी जी संगत को सत्संग कीर्तन से निहाल करेंगे इस महान कीर्तन दरबार में कल्याण से भाई साहब जसकीरत सिंह जी भाई साहब त्रिलोचन सिंह जी संगत के दर्शन वास्ते पहुंचेंगे 19 मई को माता दादी अम्मा जी की वार्षि ऊत्सव भी एक दिवसीय मनाया जाएगा
गुरु की प्यारी साध संगत से विनती है कि यह 40 दिन गुरु नानक देव जी को दे
और इस महान कीर्तन दरबार में हाजिरी भर कर अपना जीवन सफल बनाएं इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी सोनू लाल चंदानी जी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी जी राजू धामेचा सुरेश वाधवानी विजय दुसेजा जगदीश जगियासी नानक पंजवानी प्रकाश जगियासी भाई साहब देवराज धामेचा
नरेश मेहर चंदानी भोजराज नारवानी
मेंघराज नारा विकास बजाज गंगाराम सुखिजा रमेश भगवानी अनीता नारवानी पलक हरजपाल कंचन रोहरा राखी वषाॆ सुखीजा राखी इतनाही समिति जेसवानी पलक माखीजा अमृता कशिश जेसवानी सुमन गुरु वाणी
एवं सभी सेवादार लगे हुए हैंविजय दुसेजा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button