
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
धरपकड़ अभियान के तहत लवन पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है। दीपावली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने अवैध शराब को लेकर लगातार कार्यवाही कर रहे है। पुलिस ने 02 आरोपी से 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला के निर्देश, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत गांवों में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।
चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने को लेकर पेट्रोलिंग टीम रवाना हुई। जहाँ मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम दतान के अनुसूचित जाति मोहल्ला में ईश्वर महिलांग अवैध शराब बिक्री करने के लिए भारी मात्रा में महुआ शराब रखा हुआ है। सूचना के आधार पर ईश्वर महिलांग पिता रामेश्वर महिलांग उम्र 32 वर्ष के घर रेड कार्यवाही पर अरोपी ईश्वर महिलांग को कड़ाई से पुछताछ करने पर घर में महुआ शराब को छुपाकर रखना स्वीकार किया। आरोपी ईश्वर ने अपने घर के अन्दर से 5-5 लीटर क्षमता वाली दो पीला रंग की जरीकेन में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई को जप्त किया गया। उक्त अवैध महुआ शराब की कीमत 2 हजार रूपये आंकी गई। इसी क्रम में ग्राम धाराशिव में भी दूसरे आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब जप्त की गई। मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम धाराशिव के खाल्हेपारा के मानसिंह टण्डन पिता सुखऊराम टण्डन उम्र 30 वर्ष के द्वारा अपने घर में काफी मात्रा में महुआ शराब को छुपाकर रखा हुआ है। सूचना के आधार पर मानसिंह टण्डन के घर में दबिश देकर अवैध शराब को लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर महुआ शराब बेचना स्वीकार करते हुए। घर में रखे 15-15 लीटर की क्षमता वाली दो प्लास्टिक जरिकेन सफेद रंग की जिसमें लाल रंग का ढक्कन लगा हुआ। दोनो जरिकेन में 30 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया। उक्त दोनों आरोपी के खिलाफ लवन पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत न्यायिक रिमांड में लेकर जेल दाखिल कर दिया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम, ए0एस0आई संजीव राजपुत, प्र0आर0 मालिक राम भारद्वाज, आरक्षकों में कुन्दन ध्रुव, शैलेन्द्र बंजारे, अशोक साहू, प्रमोद साहू, जितेन्द्र साहू, शैलेन्द्र पैकरा, पौलस्य वर्मा, रंजीत कुर्रे, कमलेश बर्मन का योगदान रहा।
2 Attachments