
42 हजार सीटें, 1.16 लाख अर्जी, 90 फीसदी वालों को भी प्रवेश की गारंटी नहीं
रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विवि बुधवार को महाविद्यालयों में प्रवेश की पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा। सीटों से तीन गुना आवेदन रविवि को इस बार मिले हैं। आवेदनों की संख्या और छात्रों के प्राप्तांकों को देखते हुए यह तय है कि इस बार कटऑफ 90 प्रतिशत से नीचे नहीं जाएगा। हालात ये हैं कि बारहवीं में 90 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद भी प्रवेश की गारंटी नहीं है। छात्रों को 12वीं में थोक में अंक मिलने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। आंकड़ों को देखें तो इस बार अनारक्षित सीटों पर कटऑफ 90 फीसदी से अधिक ही रहेगा। अंतिम तिथि तक रविवि को स्नातक प्रथम वर्ष के सिर्फ मुख्य विषयों में प्रवेश के लिए 1 लाख 16 हजार 107 आवेदन मिले हैं, जबकि यहां स्नातक प्रथम वर्ष के बीए, बीकॉम, बीएससी सहित कुछ अन्य प्रमुख कोर्स में सीटें सिर्फ 42 हजार 707 हैं। आवेदन की स्थिति को देखते हुए प्रथम चरण में ही अधिकतर सीटें भर जाने की उम्मीद की जा रही है। सीजी, सीबीएसई तथा आईसीएससी तीनों बोर्ड मिलाकर प्रदेश में 3 लाख 17 हजार छात्रों ने इस साल 12वीं की परीक्षा पास की है। रविवि सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को मिलाकर बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम वर्ष में लगभग 1 लाख 50 हजार सीटें हैं। छात्रों की संख्या सीटों से दोगुनी है।
46 हजार 92 को 90 फीसदी से अधिक अंक माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए 2 लाख 86 हजार 850 छात्रों में से 46 हजार 092 छात्रों को 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक मिले हैं। सीबीएसई की परीक्षा में 32 हजार छात्र शामिल हुए थे। इनमें 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 10 हजार से अधिक है। आईसीएससी बोर्ड की परीक्षा में लगभग 10 हजार शामिल हुए थे। 80-90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या लगभग 5 हजार है। इस तरह से प्रदेश में 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 60 हजार से अधिक है। स्नातकोत्तर में स्थिति सामान्य
स्नातकोत्तर स्तर पर भी प्रवेश के लिए पहली सूची आज जारी की जाएगी। सीटों के अनुपात में यहां आवेदन संख्या सामान्य है। सबसे अधिक आवेदन एलएलबी के लिए 518, एमकॉम के लिए 387, एमएससी जूलॉजी 492, एमएससी कैमेस्ट्री में 472, एमएससी बॉटनी तथा एमएससी फिजिक्स में 293-293 आवेदन मिले हैं। डिप्लोमा कोर्स में सबसे अधिक आवेदन पीजीडीसीए के लिए मिले हैं। पीजीडीसीए के लिए 1340 आवेदन मिले हैं। 55 प्रतिशत था बीए का कटऑफ बीते वर्ष शहरी क्षेत्रों में कटऑफ बीए में 50 से 55 फीसदी, बीकॉम में 55 से 60 फीसदी, बीएससी में 70 प्रतिशत, बीबीए में 60 प्रतिशत तथा बीसीए में 70 फीसदी गया था। ग्रामीण क्षेत्रों में कटऑफ इससे कुछ फीसदी कम था।
चूंकि बीते सत्र में 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या भी कम थी, इसलिए आवेदन भी अपेक्षाकृत मिले थे। जानिए, किसमें कितने आवेदन बीएससी- आवेदन-50 हजार 573, सीटें -13 हजार 220 बीए- आवेदन-33 हजार 466, सीटें-13 हजार 894 बीकॉम- आवेदन-24 हजार 234, सीटें-10 हजार 718 बीसीए- आवेदन- 2829, सीटें-1590 बीबीए- आवेदन-2132, सीटें-1050 विरोध के बाद झुका रविवि पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि आगे बढ़ा दी गई है। परीक्षाएं अब अगस्त के स्थान पर सितंबर माह में प्रारंभ होंगी। रविवि ने पूर्व में जारी की गई समय-सारिणी को निरस्त करते हुए नया टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है। पूर्व में जारी की गई समय-सारिणी के मुताबिक, सेमेस्टर परीक्षाएं 24 अगस्त से प्रारंभ होने वाली थी। परीक्षा तिथि घोषित होने के साथ ही छात्रों द्वारा व्यापक पैमाने पर इसका विरोध भी किया जाने लगा था। अधिकतर महाविद्यालय और संकाय के छात्रों का कहना था, उनका कोर्स अब तक पूर्ण नहीं हुआ है। छात्र परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराने अथवा तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
नई समय-सारिणी जारी करने के साथ ही रविवि ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही होंगी। किसी भी विषय अथवा सेमेस्टर के छात्रों को इसमें रियायत नहीं दी जाएगी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षाएं ली जाएंगी। 29 सितंबर तक परीक्षाएं, नतीजे अक्टूबर में रविवि द्वारा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं इसलिए जल्द आयोजित की जा रही थीं ताकि वक्त पर परिणाम जारी किए जा सकें और छात्र अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकें। नए टाइम-टेबल के अनुसार, आखिरी परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित होगी। मूल्यांकन के पश्चात नतीजे अक्टूबर माह में घोषित होंगे। अंतिम सेमेस्टर की संशोधित समय-सारिणी रविवि ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अन्य सेमेस्टर की परीक्षा तिथि भी जल्द जारी किए जाने की तैयारी है।