
48 पाव अंग्रेजी शराब के साथ सर्किट हाउस के पास पकड़ा गया युवक….
कोतवाली पुलिस अवैध शराब पर कर रही लगातार कार्रवाई….
रायगढ़। होली में अवैध शराब बिक्री के लिए शराब संग्रहण करने वालों पर टीआई कोतवाली मनीष नागर के नेतृत्व में स्टाफ लगातार कार्रवाई कर रही है कल 60 पाव अंग्रेजी शराब के साथ युवक को उर्दना फॉरेस्ट बैरियर के पास पकड़ा गया था आज दोपहर मुखबीर सूचना पर सर्किट हाउस रोड के पास एक युवक को थैला में शराब ले जाते हुए पकड़े पूछताछ करने पर आरोपी अपना नाम कृष्ण कुमार गुप्ता चंद्रशेखर हुए 52 वर्ष निवासी बंदे अली फातमी नगर थाना कोतवाली रायगढ़ बताया आरोपी के पास से 48 नग गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 5,760 रूपये का बरामद हुआ है आरोपी ने पूछताछ में शराब अवैध बिक्री के लिए ले जाना स्वीकार किया आरोपी पर थाना कोतवाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की
गई है ।