
5 मार्च को होगा लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन…..
जशपुरनगर, 03 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता लाने के प्रयास के तहत 5 मार्च बुधवार को बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत महादेवडांड में पटवारी कार्यालय भवन के अतिरिक्त कार्यालय कक्ष में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इच्छुक व्यक्ति किसी भी लोकसेवा केंद्र व च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा परिवहन विभाग के वेबसाईट parivahan.gov.in में जाकर स्वयं भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक 5 मार्च को एपॉईनमेंट लेकर पटवारी कार्यालय कक्ष में आवेदन के साथ उपस्थित होकर शिविर का लाभ ले सकते हैं। इस तिथि को परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी और किसी भी प्रकार का शासकीय कार्यों का संपादन नहीं किया जाएगा।