सेवानिवृत्ति पर प्रधान पाठक हेमू राम साहू को विदाई दी, किया सम्मान

गरियाबंदजिले मे आपकी आवाज को ब्लाक स्तर पर पत्रकार न्युक्ति करना है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें भूपेंद्र गोस्वामी संपर्क सूत्र=8815207296,7999547639

मड़ेली-छुरा/ जिला गरियाबंद जनपद पंचायत छुरा अन्तर्गत ग्राम मड़ेली में स्थित पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में 23 जुलाई को प्रातः मड़ेली में उच्च श्रेणी के पद पर पदस्थ हेमूराम साहू निवास ग्राम भेण्ड्री ( लोहरसिंग) के सेवानिवृत्ति पर स्कुल समिति व ग्रामीणों के द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी बिदाई दी गई। उक्त बिदाई समारोह श्रीमती लक्ष्मी गजेन्द्र ठाकुर सरपंच मड़ेली की अध्यक्षता, सेवानिवृत्त श्री एच आर साहू जी के मुख्यातिथ्य व, प्रधानपाठक कल्याण सिंह यदु जी प्राथमिक शाला मड़ेली, सेवानिवृत्त प्रधानपाठक बिसहत राम साहू ,राजा राम ठाकुर, कामता प्रसाद साहू, चैतराम साहू,अवध मरकाम,उदेराम साहू, ईश्वर निर्मलकर के विशिष्ट आतिथ्य एवं सुश्री खिलेश्वरी ध्रुव जनपद सदस्य ज.प.छुरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समकक्ष द्विप प्रज्वलित व माल्यार्पण उपरांत हुआ।
विदाई समारोह पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान से किया। तत्पश्चात मंचासीन शिक्षक, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों की ओर से सेवानिवृत्त प्रधानपाठक एच आर साहू का फूलमाला से स्वागत किया गया। वहीं शिक्षकों,छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों की ओर से उपहार भेंट की गई।
स्थानीय मुखिया राजाराम ठाकुर, कृपाराम ठाकुर ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 12 मई 2015 से 30 जून 2023 तक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में योगदान दिया। उसकी 8 साल की कार्यकाल सकारात्मक और सराहनीय रहा। उन्होंने सबको एकसूत्र में बांधकर चलने का जो काम किया है, वहीं काम अब वर्तमान प्रधानाध्यापक के लिए नजीर होगा।
सरपंच लक्ष्मी गजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सरकारी सेवा में तबादला और सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है जिसका पालन करना पड़ता है।श्री मति ने बताया कि हेमूराम साहू एक कुशल, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ ब्यक्ति थे। उनके कार्यों को विद्यालय परिवार हमेशा याद रखेंगे।साथ प्रधानाध्यापक के कार्य की सराहना की तथा उनके लंबी उम्र की कामना की।
भीखम ठाकुर उपसरपंच ने कहा कि श्री हेमू साहू जी अनुभवी और सरल स्वभाव के शिक्षक रहे हैं, इसका अनुभव हमें बहुत मिला 8 वर्ष मड़ेली गांव में सेवा करने का अवसर मिला बड़े भाग्यशाली शिक्षक है।
ईश्वर निर्मलकर ने कहा कि साहू जी आप सादगी पुर्ण, शांत स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी हैं। हर शिक्षक को नौकरी के शुभारंभ में एक जूनून एक उत्साह होता है और वह उत्साह उमंग आप में रहे है। शिक्षक का पद सभी पदों से बेहतर होता है। क्यूंकि कल का भविष्य को गढ़ते हैं।
आगे ईश्वर निर्मलकर कहा कि व्यक्ति की भरपाई हो जाती है व्यक्तित्व की भरपाई कभी नहीं होगी। आप अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं, जिनकी भरपाई कोई अन्य शिक्षक नहीं कर सकता, शिक्षक समाज से प्रत्यक्ष रुप से जुड़ा होता है। विद्यार्थी और पालक समाज का एक हिस्सा है।
किशन नंदे ने कहा हमारी जिंदगी में कुछ लोगों का स्थान ऐसा होता है जिसकी तुलना हम किसी से नहीं कर सकते हैं। हमारे पौराणिक धर्मग्रंथों में गुरु (शिक्षक) को भगवान से भी ऊंचा स्थान दिया गया है। शिक्षक हमें पढ़ना-लिखना सिखाते हैं, सही ग़लत में भेदभाव करना और जीवन पथ पर अग्रसर रहने की रास्ता दिखाते हुए हमें ऊंचाई तक पहुंचाते हैं। साथ सुश्री खिलेश्वरी ध्रुव जनपद सदस्य के द्वारा माध्यम.शाला वाटर कुलर सप्रेम भेंट की और शुरुवात भी किया गया।
इस उपरांत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ेली के शिक्षक चमन लाल साहू ने हेमूराम साहू के शैक्षणिक काल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि साहू जी 03/06/1961 में ग्राम भेण्ड्री (लोहरसिंग) जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़) में जन्मे और उनकी प्रथम नियुक्ति 03 अगस्त 1981 को प्राथमिक शाला सुरूंगपानी छुरा में हुई यहां पर लगभग 3 साल सेवा देने उपरांत 27 जुलाई 1984 को स्थानांतरित होकर प्राथमिक शाला आसरा (पाण्डुका) में 1996 तक लगभग 12 साल सेवाएं दीं। 30अगस्त 1996 में पदोन्नति होकर उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप पूर्व माध्यमिक शाला अतरमरा में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ हुए , और 11 मई 2015 तक सेवाएं दीं। इसके बाद 12 मई 2015 को स्थानांतरित होकर पूर्व माध्यमिक शाला मड़ेली में उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप में 8 साल सेवा के बाद 30 जून 2023 को सेवानिवृत्त हुए।
‌ उपस्थित शिक्षक शिक्षिका छात्रो एवं शिक्षा समिति के सदस्यों अतिथियों के द्वारा सेवानिवृत्त उच्च श्रेणी शिक्षक एच आर साहू का पुष्प माला से आत्मीय अभिनंदन और स्वागत किया गया एवं शाल श्रीफल व अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त व विदाई समारोह कार्यक्रम में अध्यापकों, छात्र छात्राओं, पालकों एवं ग्रामीणों की आंखों में आसूं भी देखने को मिले। सभी की आंखें पूरे कार्यक्रम के दौरान नम रहे।
इस दौरान प्रमुख रूप से चमन साहू शिक्षक,टायल राम पटेल शिक्षक, कल्याण सिंह यदु प्रधान पाठक, किशन नंदे,जोहत सिन्हा,ईश्वर निर्मलकर, भीखम ठाकुर, गजेन्द्र ठाकुर, गोवर्धन ठाकुर,मनहरण सिन्हा, तेजराम निर्मलकर,डियर साहू, केशव दास,माधव निर्मलकर , मिथलेश साहू, दीनबंधु ठाकुर,तुकेश्वर ठाकुर, केसर साहू गिरधारी सेन, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन चमन लाल साहू शिक्षक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button