
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-9.5.22
5 वर्ष गैरंटी की बात कहकर क्रेडा विभाग कर रही हैं किसानों से धोखाधड़ी
पखांजूर–
कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड क्रेडा विभाग द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कोयलीबेड़ा ब्लॉक के छोटे पखांजूर गांव के निवासी किसान माशा गुंडरु के बेटे रामू गुंडरु ने मीडिया को बताया कि मै किसान हूं और मेरे खेत में सरकारी सब्सिडी से फरवरी 2022 को सोलर सिस्टम लगाया था, जिसमें 5 एचपी सरपेश मोटर दिया गया था, लेकिन वह कुछ दिनों में ही खराब हो गया है। जिसके बाद किसान ने इसकी शिकायत सक्षम अधिकारी को फोन के माध्यम से कई बार किया है। लेकिन आज तक ना तो किसान को मोटर मिला और ना ही कोई अधिकारी देखने आए। किसान का ये भी कहना है कि सक्षम अधिकारी को फ़ोन करने से हो जाएगा बोलते है तो कभी किसी दूसरे अधिकारी का नंबर देकर बोलते है कि उनसे बात कर लो। फिर उस नम्बर पर फ़ोन करके बोलने पर हाँ हो जाएगा तो बोलते है लेकिन आज तक न नया मोटर मिला है और न ही मोटर को रेपियर करके दिया है। इस तरह किसानों से सक्षम अधिकारी एवं विभाग द्वारा बर्ताव करने से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रही है। यानी कही न कही अधिकारियो के लापरवाही के चलते किसानों को सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पर रहा है।
किसान रामु गुंडरु ने ये भी बताया कि जब सोलर सिस्टम लगाने आए कर्मचारियों ने बताया कि 5 साल के भीतर अगर मोटर, कंट्रोलर खराब होता है तो उन्हें फिर से नया मोटर आदि दिया जाएगा। लेकिन जब किसान मोटर खराब होने की शिकायत किया तो विभाग द्वारा मोटर व कंट्रोलर को ले तो गए है, लेकिन आज कई महीने बीत जाने के बाद भी,
न तो किसान को मोटर मिला और न ही कंट्रोलर।
किसान ने सोलर कंपनी एवं क्रीडा विभाग के कई अधिकारियों को फोन से शिकायत करने पर कोई भी अधिकारी किसान के समस्या पर विचार करने को तैयार नहीं हैं।