हेल्फर ट्रेलर से 5.07 मैट्रिक टन आयरन पायलेट की चोरी कर छिपाया जंगल में
ड्रायवर के ट्रेलर का वजन कराने पर चोरी आई पकड़ में, पूंजीपथरा में दर्ज एफआईआर
पूंजीपथरा पुलिस आरोपी हेल्फर को गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर…
रायगढ़ । दिनांक 24.12.2020 को ट्रांसपोर्टर अभिषेक श्रीवात्री निवासी धांगरडीपा, रायगढ द्वारा अमरजीत ढाबा गेरवानी के पास खड़ी उसकी ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 10 AM- 3853 को एक अन्य वाहन का हेल्फर ड्रायवर की अनुपस्थिति में चलाते हुए गेरवानी की ओर ले गया और ट्रेलर में करीब 5.07 एम टी आयरन गोली पायलेट कीमती 60,840 रूपये की चोरी कर जंगल में छिपा दिया था । पूंजीपथरा पुलिस आरोपी के मेमोरेंडम पर गेरवानी जंगल किनारे छिपाई गई आयरन गोली पायलेट को बरामद किया गया है ।
जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर अभिषेक श्रीवात्री का ड्रायवर प्रवेश मिश्रा दिनांक 24.12.20 को मोनेट प्लांट खरसियां से ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 10 AM- 3853 में 32.460 एम टी आयरन गोली पायलेट लेकर VS स्पंज प्लांट तराईमाल के लिये निकला था जो करीब 12.30 बजे गेरवानी अमरजीत ढाबा के पास मैदान में ट्रेलर खडी किया था । ट्रांसपोर्टर अभिषेक श्रीवात्री अपने प्रवेश मिश्रा ड्रायवर को वहीं अमरजीत ढाबा के पास खड़ी उसके परिचित की ट्रेलर क्रमांक CG 13 Z- 1790 को पहले VS स्पंज प्लांट तराईमाल छोड़ने के लिये बोला । तब ड्रायवर प्रवेश मिश्रा अपनी ट्रेलर को वहीं छोड़ ट्रेलर क्रमांक CG 13 Z- 1790 को लेकर चला गया । ट्रेलर क्रमांक CG 13 Z- 1790 का हेल्फर पुष्पेन्द्र कुमार गुप्ता*ट्रेलर के साथ नहीं गया और गेरवानी अमरजीत ढाबा के पास रूका था । ड्रायवर प्रवेश मिश्रा जब प्लांट में वाहन छोड़कर अकेले वापस आया तो ।
उसका ट्रेलर क्रमांक CG 10 AM- 3853 ढाबा के पास नहीं था, मौके से दूसरी गाड़ी में आया हेल्फर पुष्पेंद्र गुप्ता भी गायब था । उसे शंका हुआ कि हेल्फर गाड़ी को कहीं लेकर गया है क्योंकि चाबी गाड़ी में लगी हुई थी। तब आसपास पता करने लगा तो देखा कि लाखा की ओर से ट्रेलर को हेल्फर पुष्पेन्द्र कुमार गुप्ता चलाते हुये ला रहा था । ड्रायवर जब अपनी ट्रेलर को वजन कराया तो 5.07 एम टी आयरन पायलेट गोली कम था । तब ड्रायवर अपने मालिक को बताया जिनके द्वारा थाना पूंजीपथरा में आयरन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, रिपोर्ट पर अप.क्र. 251/2020 धारा 379 IPC पंजीबद्ध कर आरोपी पुष्पेन्द्र कुमार गुप्ता पिता इन्द्रदत गुप्ता उम्र 22 साल सा. महाखोर थाना मडवास जिला सीधी म.प्र. को गिरफ्तार किया गया है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक मनीष नागर के निर्देशन पर विवेचनाधिकारी जी.पी. बंजारे, आरक्षक भगवती प्रसाद रत्नाकर और विद्याधर सिदार द्वारा आरोपी के मेमोरंडम पर गंरवानी जंगल किनारे बोरियों में भरकर रखी हुई करीब 3 मेट्रिक टन आयरन गोली पायलेट की जप्ती किया गया है । आरोपी को आज रिमांड पर भेजा गया है ।