छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 2 अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह चंद्रपुर के पास नेशनल हाइवे-43 पर स्कॉर्पियो का टायर फट गया। गाड़ी बेकाबू हो गई और पलट गई। इसमें 2 महिला और एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई,
मिली जानकारी के मुताबिक पांचों लोग शादी में शामिल होने मनेंद्रगढ़ गए थे। वहां से अंबिकापुर लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह-सुबह हादसे का शिकार हो गए। घायलों को तत्काल राहगीर और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इसी गाड़ी का टायर फटा और 3 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
वहीं कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने घायलों के बयान भी लिए हैं। मृतकों के नाम अभी नहीं आए हैं।
सभी एयरबैग खुल गए, फिर भी नहीं बची जान पुलिस ने बताया कि सुबह-सुबह कोहरा और टायर फटने से गाड़ी पलटी है। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी चकनाचूर हो गई है। सभी एयरबैग खुल गए हैं। इसके बाद भी 3 लोगों की जान नहीं बची। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
2 अलग-अलग हादसे में 2 लोगों की मौत
वहीं बिश्रामपुर एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं प्रतापपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। चंद्रभान भस्कर पटेल प्रतापपुर के स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में पदस्थ थे।
हादसे के बाद स्थानीयों लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
हादसे के बाद स्थानीयों लोगों में आक्रोश का माहौल है। मृतकों के परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। विश्रामपुर चौक पर करीब 2 घंटे प्रदर्शन किया। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।
हादसा प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर मंगलवार की रात करीब 11 बजे गोटगवां के पास हादसा हुआ।
2 दिन पहले 2 दोस्तों की मौत
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कार और पिकअप के बीच भीषण भिड़ंत में 3 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, सभी एयरबैग खुलने के बाद भी जान नहीं बच पाई। वहीं पिकअप के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है।