
50% क्षमता के साथ स्कूल खोलने का आदेश जारी, डीईओ मनोज राय ने सभी स्कूलों को दिए निर्देश
पेंड्रा, छत्तीसगढ़। पेंड्रा में स्कूलों को 50% क्षमता के साथ खोलने का आदेश जारी किया गया है। डीईओ मनोज राय ने सभी स्कूलों के लिए ये निर्देश जारी कर दिए हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्कूलों को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश है। इस दौराना कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालने करना अनिवार्य किया गया है।
स्कूलों में सेनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने की जिम्मेदारी रहेगी।