50 लाख रुपए की चरस के साथ गिरफ्तार हुआ यूट्यूब चैनल का डायरेक्टर

मुंबई: मुंबई पुलिस ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल के निदेशक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के तहत उसके पास एक किलो चरस बरामद हुई। मिली जानकारी के तहत बाजार में इस चरस की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। इस मामले में एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि गौतम दत्ता (43) को मुंबई अपराध शाखा के मादक द्रव्य निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) ने उपनगर अंधेरी (पश्चिम) से गिरफ्तार किया। इसके अलावा अधिकारी ने यह भी बताया कि जुहू-वर्सोवा लिंक रोड इलाके का रहने वाला दत्ता यूट्यूब पर एक चैनल चलाता है और वह इस चैनल का निदेशक भी है।

इस मामले में अधिकारी ने यह भी कहा कि, ‘वह बॉलीवुड से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और संदेह है कि वह फिल्म कलाकारों को चरस की आपूर्ति करता है।’ आप सभी को हम यह भी बता दें कि बीते शुक्रवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, हैदराबाद में 2017 में मादक पदार्थ तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ होने के संबंध में धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में ईडी के सामने पेश हुई। जी दरअसल ईडी ने उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा था।

वहीँ इससे पहले ईडी ने एलएसडी और एमडीएमए जैसे महंगे नशीले पदार्थ की आपूर्ति करने के सनसनीखेज गिरोह के संबंध में तेलुगु फिल्म उद्योग की 10 हस्तियों को समन भेजा था। जी दरअसल तेलंगाना के मद्यनिषेध और आबकारी विभाग ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था और ईडी ने इस मामले में तेलुगु फिल्म निदेशक पुरी जगन्नाथ और अभिनेत्री चार्मी कौर से पूछताछ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button