
रायगढ़। रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के पहल से रायगढ़ जिले में विकास की नई नई गधा लिखी जा रही है और दिन प्रतिदिन विकास कार्यों की घोषणा की जा रही है वही दो दिन पूर्व नगर निगम की शहर सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है जिसमें कई विकास कार्यों के लिए राशि की घोषणा की गई हैं
इसके अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ को फोर लाइन सड़क हाईवे से जोड़ना की घोषणा के बाद अंतिम रूप देने का का कार्य प्रारंभ हो गया है और रायगढ़ अब इतिहास रचने जा रहा है! 5000 करोड़ से ज्यादा की फोरलेन परियोजनाओं की घोषणा के साथ ही प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की गियर शिफ्ट कर दी है! लोक निर्माण विभाग (LNV) ने तहसीलदार को “तुरंत प्रभाव से” निजी और सरकारी जमीन की सूची तैयार करने का आदेश जारी कर दिया है!
7 सुपर-एक्सप्रेसवे से शहर का बदलेगा नक्शा
- किसानों एवं जिला प्रशासन के आपसी सहमति से जमीन का होगा अधिग्रहण
- प्रशासन ने दिया भू-अर्जन का अल्टीमेटम!
किन इलाकों में होगा ज़मीन अधिग्रहण? :
- डिमरापुर चौक से पतरापाली जिंदल – 5 किमी (NH-49) – ₹500 करोड़
- डिमरापुर चौक से कोतरा थाना – 2.5 किमी (NH-200) – ₹200 करोड़
- उर्दना चौक से सर्किट हाउस चौक – 3.5 किमी – ₹200 करोड़
- टीवी टावर रोड से मेडिकल कॉलेज – 3.5 किमी – ₹500 करोड़
- रायगढ़-पुंजीपतरा-घरघोड़ा मार्ग – 37 किमी – ₹1730 करोड़
- रायगढ़-कोतरा-नदेली (राज्य मार्ग-29) – ₹1000 करोड़
- रायगढ़-लोइंग-महापल्ली मार्ग – ₹1000 करोड़
12.5 मीटर तक कब्ज़ा, किसान और ज़मींदारों में हड़कंप : हर सड़क के दोनों ओर 12.5-12.5 मीटर तक की ज़मीन सरकार के अधिग्रहण में जाएगी। हजारों किसानों और जमींदारों की नींद उड़ गई है
रायगढ़ का न्यूयॉर्क मॉडल या फिर कुछ और?
- उद्योगपतियों के लिए यह प्रोजेक्ट सोने की खान – बड़े कारखानों को मिलेगा हाईवे कनेक्शन!
- छोटे दुकानदारों और स्थानीय निवासियों के लिए यह नई उमीद – उजड़ जाएंगे घर और रोज़गार!
प्रशासन के सामने सबसे बड़ा संकट :
- सड़कें बनाकर रायगढ़ को न्यूयॉर्क जैसा चमकता शहर बनाना!
- हजारों प्रभावित लोगों को शांत रखना, ताकि बवाल न हो!



