
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- रायगढ़ जिले मोर्गांचल कोलता समाज शाखा सभा हमीरपुर के प्रतिभावान बालिकाओं को कोलता समाज आंचलिक सभा धौराभांठा द्वारा सम्मान एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। शाखा सभा हमीरपुर इन बालिकाओं को हार्दिक शुभ कामना देती है इनके माता पिता गुरुजन की सहयोग से ऊंची बुलंदी को छुने 10हाई स्कूल परीक्षा 2024 में 85% अंकअर्जित कर हमीरपुर एवं बिजना स्कूल का मान बढ़ाया, हम इनके मार्गदर्शन को धन्यवाद देते है कोलता समाज इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। आयोजन समिति आंचलिक सभापति मान्यवर विशेश्वर भोय मंदिर समिति के भीष्मदेव गुप्ता सचिव सत्यनारायण गुप्ता,डॉ.सेतकुमार गुप्ता, हमीरपुर के सुरेश कुमार भोय जांजगीर के शरद गुप्ता समकेरा के जपेश्वर गुप्ता जरीडीह के दुर्धोधन विशाल जरेकेल के तुलाराम सा, शाखा सभा पति एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष रायपुर गोविंद देहरी जी शिक्षा प्रकोष्ठ जिला रायगढ़ के मुरली धर प्रधान समाज के पितृ पुरुष टोपीधर गुप्ता, रूपधर गुप्ता, पूर्व प्राचार्य रामेश्वर बेहरा कवि डॉक्टर उपाधि से सम्मानित आमगांव की शान कृष्ण कुमार खम्हारी के सुपुत्र गुलशन खम्हारी, प्रफुल्ल गुप्ता,प्रेम गुप्ता पूर्व सभा पति राजेंद्र खम्हारी, विनोद गुप्ता, मन्दिर पुजारी टिकेश्वर प्रधान एवं अंचल के 15होनहार बच्चो के माता- पिता गणमान्य नागरिक शाखा सभा के पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ के श्रीमती गीता बारिक, वेदमती गुप्ता, बसन्ती गुप्ता, जेमा खम्हारी, डॉक्टर दीप्ति मई गुप्ता एवं सभी शाखा के सचिव गण भुवनेश्वर गुप्ता,हरि राम गुप्ता, गंगेश गुप्ता, कार्यकम संचालक भागीरथी गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता के द्वारा किया गया । समाज के युवाओं बच्चो के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया सफल प्रयास की सराहनीय किया गया।आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं।