रायपुर : पुलिस ने मौदहापारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 575 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपये है। यह कार्रवाई पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की सूचना पर की गई।
सूचना मिलने पर की गई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मौदहापारा थाना क्षेत्र के रजबंधा मैदान के पास दो युवक अवैध शराब लेकर खड़े हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। टीम ने वहां पहुंचकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपियों के कब्जे से शराब जब्त
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान आसिफ खान और मोहम्मद वसीम अंसारी उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास अलग-अलग थैलों में रखी कुल 575 बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की।
आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं मामले
जांच में यह सामने आया कि आरोपी आसिफ खान आदतन अपराधी है और इससे पहले भी आबकारी एक्ट के तहत जेल जा चुका है। इतना ही नहीं, कुछ समय पहले आसिफ की मां और भाई को भी मौदहापारा थाना क्षेत्र में आबकारी एक्ट के तहत जेल भेजा गया था।
मामला दर्ज, आगे की जांच जारी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
रायपुर पुलिस ने इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों को कड़ा संदेश दिया है कि इस प्रकार के अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।