
6 जुआरियों पर खरसिया चौकी पुलिस ने की कार्यवाही
खरसिया। आज दिनांक 25 अगस्त को बजरंग कोल्डड्रिंक के पीछे जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर, मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां मौके पर 52 परियों संग नैन लड़ाते – 1. प्रहलाद नारायण सोनी, पिता – ओमप्रकाश सोनी। 2. आलोक पिता गजानंद अग्रवाल। 3. पवन कुमार पिता – रामस्वरूप अग्रवाल। 4. मुकेश पिता जयप्रकाश अग्रवाल। 5. दिलीप पिता नरेश अग्रवाल। 6. आशीष पिता बसंत अग्रवाल को पकड़ा गया।
जिनके कब्जे से नगदी कुल रकम 4680 रुपये तथा 52 पत्ती ताश जब्त किया गया है। सभी जुआड़ियों ओर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर, जमानत मुचलका पेश करने पर, मौके पर रिहा किया गया तथा अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।