
आशीष तिवारी
आपकी आवाज
*60 वर्ष से कम उम्र के 09 माह की अवधि पूरी कर चुके सभी नागरिकों को बूस्टर डोज लगाए जाने की मांग को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र == कन्हैया अग्रवाल:-
रायपुर ==छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिख कर सभी नागरिकों को बूस्टर डोज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से कहा कि कोविड के दोनों टीकों के पश्चात भारत सरकार द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के वर्गों के लिये बूस्टर डोज की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है एवं पात्र नागरिकों का टीकाकरण भी अपने नियत लक्ष्य पर चल रहा है और वर्तमान में टीकों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।
कन्हैया अग्रवाल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन करते हुए पत्र में लिखा है कि जिस प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए बूस्टर डोज की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है उसी प्रकार कोविडरोधी टीकों की दोनों डोज ले चुके पात्र नागरिकों के लिए भी बूस्टर डोज की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आदेश जारी करने की कृपा करें।
बूस्टर डोज हेतु 9 महीने के अंतराल निश्चित किया गया है,ऐसे सभी पात्र नागरिकों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध होने से भविष्य में कोरोना के किसी भी प्रकार की संभावित प्रकोप से लड़ाई में यह कदम कारगर सिद्ध होगा।
