रायपुर में होगा DGP–IGP सम्मेलन का 60वां संस्करण: 29–30 नवंबर को प्रधानमंत्री होंगे शामिल, ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ पर होगी व्यापक चर्चा

रायपुर एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा चर्चा का केंद्र बनने जा रहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) रायपुर में 28 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाले DGP/IGP अखिल भारतीय सम्मेलन के 60वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को शामिल होंगे। इस उच्चस्तरीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देश की आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य के अनुरूप एक सुरक्षित, सक्षम और आधुनिक भारत के लिए रणनीति तैयार करना है।
इस वर्ष का थीम है— ‘विकसित भारत : सुरक्षा आयाम’


प्रधानमंत्री करेंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान

सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए चयनित पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करेंगे। यह सम्मान उन अधिकारियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने कार्य में असाधारण सेवा और बेहतर प्रदर्शन दिखाया है।


तीन दिनों में कई प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर मंथन

सम्मेलन में देशभर के शीर्ष अधिकारी निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे—

  • वामपंथी उग्रवाद
  • आतंकवाद निरोध
  • प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की रणनीति
  • महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा
  • पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग
  • आधुनिक कानून-व्यवस्था की तकनीकी व्यवस्था

यह सम्मेलन राज्यों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के बीच अनुभवों और तकनीकों के आदान-प्रदान का बड़ा मंच साबित होगा।


PM Modi के साथ होगा खुला संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष इस सम्मेलन में विशेष रुचि लेकर शामिल होते रहे हैं। उनका जोर रहता है कि—

  • अधिकारी सीधे संवाद करें
  • नयी सोच और नवाचार को प्रोत्साहन मिले
  • पुलिस सुधारों पर व्यावहारिक चर्चा हो
  • सुरक्षा तंत्र को भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप तैयार किया जाए

सम्मेलन में नीति निर्माण से लेकर फील्ड-लेवल अनुभवों तक व्यापक चर्चा होगी।


2014 के बाद सम्मेलन में आए कई बदलाव

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सम्मेलन का प्रारूप बदला गया है। पहले कार्यक्रम केवल दिल्ली में होता था, लेकिन 2014 के बाद इसे देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जा रहा है।
बीते वर्षों में यह सम्मेलन इन शहरों में आयोजित हुआ—
गुवाहाटी, कच्छ का रण, हैदराबाद, टेकनपुर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, पुणे, लखनऊ, नई दिल्ली, जयपुर और भुवनेश्वर
इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष इसका 60वां संस्करण रायपुर की मेजबानी में होगा।


देशभर के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी होंगे शामिल

सम्मेलन में भाग लेंगे—

  • केंद्रीय गृह मंत्री
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA)
  • गृह राज्य मंत्री
  • सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के DGP
  • सभी केंद्रीय पुलिस बलों के प्रमुख

इस वर्ष पहली बार गृह विभाग के प्रमुख अधिकारियों सहित चुने हुए DIG और SP स्तर के अधिकारी भी आमंत्रित किए गए हैं ताकि नई दृष्टि, तकनीकी ज्ञान और नवाचार को सम्मेलन में शामिल किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button