
मदनपुर स्वास्थ्य केंद्र को मिला कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल अवार्ड
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज गरियाबंद
राजिम माघी पुन्नी मेला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे संदीप साहू तेलघानी बोर्ड वर्ष 2020-21 में कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के अंतर्गत मदनपुर स्वास्थ्य केंद्र को पच्चीस हजार के चेक के साथ सम्मानित किया गया , कायाकल्प आवर्ड स्वास्थ्य केंद्र के उच्च गुणवत्ता, स्वच्छता व रख रखाव के लिए दिया जाता है , सम्मान प्राप्त किये शिवेन्द्र देवांगन आर एच ओ , सुमित्रा सोनी आर एच ओ , बिंदेश्वरी ठाकुर सी एच ओ ।