67 वर्षीय वृद्ध माँ को लाठी से सिर एवं पीठ में वारकर हत्या करने वाला आरोपी शराबी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

⏺️ आरोपी के विरुद्ध थाना कांसाबेल में 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध,
—–00——
मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना कांसाबेल का है जहां प्राथी प्रभुचरण प्रधान ग्राम कांसाबेल गंघुटोली ने थाना कांसाबेल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक रिस्तेदारी में दशकर्म कार्यक्रम में गया हुआ था, वापस आने पर शाम को इसे पता चला कि प्राथी की माँ फुलमनी बाई की हत्या हो गया है कि रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में त्वरित अपराध क्रमांक 79/2023 धारा 302 Ipc कायम कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान प्राथी अपने छोटे भाई शिवचरण प्रधान पर हत्या किए जाने का शंका वयक्त करने पर आरोपी को पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी शिवचरण प्रधान ने बताया कि मेरे माता फुलमनी बाई से शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर वह मना कर दी जिससे मैं गुस्से में आकर घर मे रखे लाठी से सिर में तथा पीठ में मार कर हत्या करना बताने तथा अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी शिवचरण प्रधान पिता कस्तु राम प्रधान उम्र 32 वर्ष निवासी कांसाबेल थाना कांसाबेल को दिनांक 18.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया।
➡️उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मल्लिका बनर्जी तिवारी स उ नि भुनेश्वर भगत प्रधान आर. 352 मनोज भगत, आर. 471 विनोद यादव, , 790 सुशील, सैनिक 41 जोगेंद्र यादव का विशेष योगदान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button