
72 घंटों के अथक प्रयास के बाद कोतवाली पुलिस को मिली सफलता,घटनास्थल से लगभग 100 किलोमीटर दूर ग्राम बरगढ़, खरसिया से गुम बालक का शव किया गया बरामद…
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – दिनांक 19.07.2021 को कोतवाली कोरबा क्षेत्र के इमली डुग्गू नहर में एक अप्रिय घटना घटित हुई थी, जिसके संबंध में सूचक मनोज दास महंत पिता मुरली दास महंत उम्र 32 वर्ष निवासी रामनगर कोरबा का थाना उपस्थित आकर सूचना दर्ज कराया कि इसका चचेरा भाई युगल दास महंत पिता भोज दास उम्र 11 वर्ष दिनांक 19.07.2021 के दोपहर करीब 1:30 बजे इमली डुग्गू नहर में नहाने के लिए गया था। जिसका कपड़ा नहर के पास सीढ़ी में रखा था परंतु इसका चचेरा भाई वहां नहीं है। तथा आशंका जाहिर की है कि संभवतः नहर में नहाते वक्त नहर के पानी के तेज बहाव में बह गया होगा। सूचना मिलते ही घटना के बारे में
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल को अवगत कराया गया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गुम बालक की जल्द से जल्द पता साजी हेतु निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम, बचाव दल एवं गोताखोर की टीम मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पहुंचकर पुलिस टीम गोताखोर एवं बचाव दल के द्वारा नहर के आसपास बच्चे की तलाश की जा रही थी बच्चे का कपड़ा नहर के सीढ़ियों पर मिला था, जिससे पूर्ण आशंका थी कि संभवतः बच्चा नहर में नहाने उतरा होगा और नहर के पानी के तेज बहाव में बह गया होगा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बच्चे की पता तलाश हेतु किए जा रहे प्रयासों पर सतत निगाह रखी जा रही थी। एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। गोताखोरों एवं बचाव दल द्वारा नहर में बच्चे की तलाश की जा रही थी। कि उसी दिन दोपहर एक महिला द्वारा बच्चे को चड्डी पहन कर घूमना बताने पर मोहल्ले में बच्चे को जादू टोना हेतु अगवा करने की आशंका भी जताई गई जो थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा संदेही के घर जाकर पता तलाश किया गया जो झूठीअफवाह पाई गई। उसके बाद उसी दिन दो व्यक्ति उड़ीसा जाने निकले हैं जिन पर अगवा करने की आशंका जाहिर किया गया, जिन बिंदुओं पर भी पुलिस द्वारा बारीकी से जांच किया गया तथा यह भी आशंका गलत पाई गई। गोताखोर टीम, बचाव दल एवं पुलिस टीम द्वारा लगातार गुम बालक की तलाश नहर के पानी में किया जा रहा था। नहर में पानी का बहाव बहुत तेज होने के कारण गोताखोर पानी के अंदर तक जाने में सफल नहीं हो पा रहे थे। इस पर पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने स्वयं इस दिशा में प्रयास कर राजस्व अधिकारियों से चर्चा कर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को हालात बताकर नहर में पानी का बहाव कम कराने की दिशा में प्रयास शुरू किए। वही कोरबा के नजदीकी जिलों से नहर गुजरती है,जांजगीर और रायगढ़ विशेषकर थाना शक्ति, नगरदा और खरसिया में भी बच्चे के संबंध में अलर्ट जारी कर उन्हें पता साजी हेतु बताया गया।इस बीच बच्चे के परिजन और मोहल्ले वासी वार्ड पार्षद के नेतृत्व में नहर में पानी कम ना होने के कारण जल संसाधन विभाग के विरुद्ध आंदोलन और चक्का जाम की तैयारी कर चुके थे।
जिन्हें मौके पर जाकर कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा द्वारा समझाइश दी गई कि बच्चे की तलाश का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस पर भरोसा जताते हुए आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया। बालक युगल की युद्ध स्तर पर की जा रही तलाश के दौरान ग्राम अमलीपाली जिला जांजगीर चांपा में बच्चे के शव को नहर में बहते दिखाई देने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए खरसिया थाने को अलर्ट जारी किया गया और अंततः बरगढ़, थाना खरसिया से बालक युगल दास का शव नहर से बरामद किया गया। बच्चे की पहचान कर ली गई है और शव गुम बालक युगल दास का ही होना पाया गया है। बच्चे के शव की पंचनामा कार्यवाही थाना खरसिया द्वारा कि जा रही है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बालक युगल की दुखद एवं आकस्मिक मृत्यु के संबंध में गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए क्षेत्र वासियों से अपील की है। कि छोटे बच्चों को असुरक्षित एवं अकेले नहाने के लिए नहर, नदी,तालाबों ना भेजें ताकि ऐसी दुखद दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने भी मृत बालक के परिजनों को अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
उपरोक्त बालक की पता तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भावना खंडारे, उप निरीक्षक लालन पटेल, प्रधान आरक्षक सिल्वेस्टर मिंज, शेख रफीक, आरक्षक विक्रम नारंग, रवि दरैहा, चंद्रकांत गुप्ता, दिलेर सिंह मनहर, लक्ष्मीकांत खरसन, कृष्ण कुमार पटेल, रोहित राठौर, अजय यादव, दीपेश प्रधान एवं महिला आरक्षक संध्या राज के साथ गोताखोर टीम नगर सैनिक लव शर्मा, विकास पांडे, अजय प्रधान, अजय कंवर, कमलेश, प्रेम लाल साहू एवं संतलाल की सक्रिय भूमिका रही।